खेत में जहरीले जानवर के काटने से महिला की मौत : सरसों की फसल से खरपतवार हटाते समय हुआ हादसा

कपासन में खेत में काम करने के दौरान जहरीले जानवर के काटने से एक महिला की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार गांव नारियां निवासी हीराबाई ( 59 ) पत्नी गोकुल भील बुधवार को खेत में गई थी । इस दौरान शाम को सरसों की फसल से खरपतवार हटा रही थी । तभी किसी जहरीले जानवर ने पैर पर काट लिया । जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे महिला के बेटे ने कपासन हॉस्पिटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया । जहां देर रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई । रात होने के कारण शव को मोर्चरी में रखवाया गया । गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया । फसल में चारा हटाने के दौरान जहरीले जानवर के काटने से महिला की मौत हो गई । कल खेत में काम करते हुए जानवर ने काटा था । पुलिस ने आज गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों सुपुर्द।किया । पुलिस ने बताया कि महिला हीराबाई अपने पति और तीन बेटों के साथ खेती का काम करती थी ।