करंट लगने से युवक की मौत: खेत पर मोटर स्टार्टर करते समय लगा करंट, स्टार्टर के पास जमीन पर पड़ा था अचेत

करंट लगने से युवक की मौत: खेत पर मोटर स्टार्टर करते समय लगा करंट, स्टार्टर के पास जमीन पर पड़ा था अचेत

कपासन में बुधवार को खेत पर सिंचाई के लिए मोटर चलाते समय स्टार्टर से करंट लगने से युवक की मौत हो गई । पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया । हेड कांस्टेबल उगमाराम ने बताया कि गांव मुंगाना निवासी मदन ( 25 ) पुत्र गंगाराम जाट अपने खेत पर फसल में सिंचाई करने गया । जहां मोटर चालू करने के लिए स्टार्टर को ऑन करने के दौरान स्टार्टर से करंट लग गया और वह अचेत होकर वहीं गिर पड़ा । स्टार्टर में फाल्ट आने से उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था । जब उसके परिजन खेत पर पहुंचे तो मदन वहां स्टार्टर के पास नीचे जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था । जिसे परिजन अचेत अवस्था में कपासन अस्पताल लेकर पहुंचे । जहां डॉक्टर ने मदन को मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया । पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है । किया । बता दें कि मृतक मदन अविवाहित होकर खेती - बाड़ी का ही कार्य करता था ।