बेगू में 66 वी जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में लक्ष्य सेन्ट्रल एकेडमी बस्सी के विद्यार्थियों न महत्वपूर्ण भुमिका निभाई इसी प्रतियोगिता में लक्ष्य सेन्ट्रल एकेडमी ने द्वितीय चैंपियन ट्रॉफी प्राप्त की ।
चैंपियन लक्ष्य सेन्ट्रल एकेडमी बस्सी ने रचा इतिहास शिक्षा के साथ-साथ ही खेल में भी अव्वल

बेगू में 66 वी जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में लक्ष्क्षा सेन्ट्रल एकेडमी बस्सी के विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भुमिका
निभाई इसी प्रतियोगिता में लक्ष्य सेन्ट्रल एकेडमी ने द्वितीय चैंपियन ट्रॉफी प्राप्त की ।
खेल पदक पर नजर डालें तो लंबी कूद विनोद मीणा (फौजी) ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया
साथ ही द्वितीय स्थान पर भी इसी स्कूल का छात्र मोहम्मद रजा उस्मा ने रजत पदक प्राप्त किया। ऊंची कूद में भी
विनोद मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। त्रि कूद में भी प्रथम स्थान विनोद मीणा, दितीय
स्थान मोहमद रजा उस्मा रहा। 4 × 400 रिले में तृतीय स्थान विनोद मीणा, मोहमद रजा, दिलखुश मीणा, बबलू
गुर्जर ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब भी लक्ष्य सेंट्रल एकेडमी के छात्र विनोद मीणा के नाम रहा।
निदेशक महोदय अशोक कुमार सोनी ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। शारीरिक शिक्षक लोकेश दमामी के
निर्देशन में सभी विद्यार्थियों ने अपना सौ प्रतिशत दिया। निर्णायक भूमिका की बात करें तो श्याम सुंदर मूंदड़ा, राजेश
ओझा, रमजान कुरेशी आदि शामिल थे।