श्री सांवलिया महादेव मंदिर जीर्णोद्धार कार्य शिला पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन 1 लाख रुपए की राशि सौंपी

श्री सांवलिया महादेव मंदिर जीर्णोद्धार कार्य  शिला पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन 1 लाख रुपए की राशि सौंपी

श्री सांवलिया महादेव मंदिर जीर्णोद्धार कार्य के लिए महामंडलेश्वर चेतनदास जी महाराज के सानिध्य में नींव के लिए शनिवार को शिलापूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । मन्दिर जीर्णोद्धार समिति के ओम प्रकाश ने बताया कि कस्बे के राजेश्वर सरोवर बड़ा तालाब पर स्थित प्राचीन श्री सांवलिया महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य प्रस्तावित हैं । इस कार्य को शुरू करने के लिए आज शिलापूजन किया गया । मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत श्री चेतनदासजी महाराज , उनके शिष्य श्री अनुजदासजी महाराज सहित अन्य संतो और भक्तों के द्वारा शिला पूजन किया गया । इस अवसर पर मन्दिर जीर्णोद्धार हेतु महामंडेलश्वर की ओर से पूर्व में घोषित 1 लाख रुपए की राशि भी जीर्णोद्धार समिति को सौंपी गई । कार्यक्रम में कस्बे सहित आस पास के गांव के कई श्रद्धालु उपस्थित रहे । इस अवसर पर महामंडलेश्वर ने कहा कि सांवलिया महादेव मंदिर जीर्णोद्धार और शिवलिंग के इस पुनीत कार्य में सभी गांवों के श्रद्धालु बढ़ चढ़ कर सहयोग देवे । संत अनुजदास जी ने इस पुनीत कार्य में और भी सहयोग देने की आश्वासन दिया साथ ही श्रद्धालुओं से भी आर्थिक सहयोग करने का आग्रह किया ।