आज मुंगाना गांव में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता हुई शुरू : छात्र - छात्राओं की 116 टीमें हुई शामिल , खिलाड़ियों को अपनी टीम के लिए खेलने की दी सीख
66 वीं राज्य स्तरीय स्कूली छात्र - छात्रा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंगाना के खेल मैदान पर आज से शुरू हुई । राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य और मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में प्रतियोगिता शुरू की गई । प्रतियोगिता में प्रदेश की छात्र - छात्राओं की 116 टीमें शरीक हुई । जिसमें छात्राओं की 51 टीमें हैं । प्रतियोगिता में 1624 छात्र - छात्रा खिलाड़ी शामिल हुए । समारोह मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में हुआ । मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत थे । विशिष्ट अतिथि प्रधान भेरूलाल चौधरी , जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के प्रदेश सदस्य और पीसीसी सदस्य डॉ ललित बोरीवाल , उप प्रधान हर्षवर्धन सिंह गार्डन आदि थे । राज्य मंत्री ने ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों को शपथ दिला कर प्रतियोगिता शुरू करवाई । खिलाड़ियों को स्वयं के लिए नहीं अपनी टीम के लिए खेलने की सीख दी ।इस दौरान उद्घाटन मैच छात्रा वर्ग में दौसा और जैसलमेर के बीच खेला गया । दौसा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 52 रन बनाए और जैसलमेर को 53 रन का लक्ष्य दिया । जैसलमेर के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र चौथे ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच को 8 विकेट से जीत लिया ।
समारोह में पूर्व उपप्रधान कमलादेवी लोहार पूर्व सरपंच देवीलाल मंडोवरा , अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम डॉ . राम सिंह चुंडावत , गोपाल लाल शर्मा , पूर्व पार्षद राजीव सोनी आदि मौजूदा रहे । कार्यक्रम में अनिल कुमार चाष्टा और राजेंद्र कुमार व्यास ने व्यवस्था में सहयोग दिया ।