अनियमित बिजली सप्लाई से ग्रामीणों में आक्रोश : हथियाना जीएसएस पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया , अधिकारी का घेराव किया

अनियमित बिजली सप्लाई से ग्रामीणों में आक्रोश : हथियाना जीएसएस पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया , अधिकारी का घेराव किया

कपासन में अनियमित विद्युत सप्लाई और बार - बार ट्रिपिंग से आक्रोशित किसानों ने बिजली विभाग के हथियाना जीएसएस पर ताला बंदी कर धरना प्रदर्शन किया । आश्वासन मिलने पर साढ़े तीन घंटे के बाद ग्रामीणों ने जीएसएस के ताले खोल कर प्रदर्शन समाप्त किया । क्षेत्र के बिजली विभाग के हथियाना जीएसएस ( सब ग्रिड स्टेशन ) से अनियमित बिजली सप्लाई और सप्लाई होने पर बार - बार ट्रिपिंग होकर लाइट बंद होने से परेशान ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और गुरुवार सुबह गांव नारिया , कल्याण पुरा , रूदड़ी आदि गांवों के ग्रामीण जीएसएस पर पंहुचे और वहां ताले जड़ प्रदर्शन शुरू किया । ग्रामीणों के साथ गांव हथियाना सहित कई गांवों के ग्रामीण भी प्रदर्शन में सम्मिलित हो गए । ग्रामीणों ने वहां से निकलने वाली फीडर का लोड कम कर नियमित रूप से सप्लाई देने । सिंचाई के लिए दिन में सप्लाई देने और नारिया फीडर के फीडर इंचार्ज ब्रह्मानंद को हटाने की मांग पर अड़ गए । सूचना पर बिजली विभाग के जेईएन अमित आदि जीएसएस पर पहुंचे , तो ग्रामीणों ने उनका घेराव कर लिया । जिसके बाद पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा ।

ग्रामीणों ने अधिकारियों से तत्काल नारिया फीडर से विद्युत लोड कम करने , गांव गोदियाना क्षेत्र को सुरपुर से जोड़ने और लाइन मेन को हटाने पर अड़ गए । प्रधान भेरूलाल चौधरी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात कर समझाइश का प्रयास किया । ग्रामीणों की मांगों को लेकर विभाग के एक्सईएन और एईएन से बात की और उनकी मांगों के बारे में बता कर आवश्यक निर्देश दिए । ग्रामीणों की दोनों मांगों , जिसमें नारिया फीडर का लोड कम करने ओर फीडर इंचार्ज ब्रह्मानंद मीणा को हटाने पर दोपहर 12.30 बजे जीएसएस की तालाबंदी खोल कर धरना समाप्त कर दिया गया ।