कपासन में होगा अगला चार्तुमास : डॉ . राजेंद्र मुनि ने की घोषणा , प्रवचन के दौरान दी जानकारी

कपासन में होगा अगला चार्तुमास : डॉ . राजेंद्र मुनि ने की घोषणा , प्रवचन के दौरान दी जानकारी

जैन समाज के श्रमण संघ की उपप्रवर्तिनी महासाध्वी डॉ . दिव्य प्रभा का 2023 का चार्तुमास कपासन मे होगा । दिल्ली में इसकी घोषणा प्रवर्तक डॉ . राजेन्द्र मुनि ने की हैं । स्थानीय संघ के महामंत्री हेमंत सिरोया ने बताया कि महासाध्वी डॉ . दिव्यप्रभा सहित चार साध्वियो का अगला चातुर्मास कपासन में रहेगा । साध्वी डॉ . दिव्यप्रभा के साथ साध्वी निरूपमा , साध्वी सौम्या , साध्वी आर्या आदि ठाणा 4 का आगामी चार्तुमास 2023 कपासन में होने की घोषणा की गई हैं । यह घोषणा दिल्ली में बिराजित प्रवर्तक डॉ . राजेन्द्र मुनि ने की हैं । दिल्ली के शक्ति नगर के एस . एस . जैन सभागार में प्रवचन के दौरान यह घोषणा की गई । इस संबंध में वहां कपासन संघ के जैन कॉन्फ्रेस के सूर्य प्रकाश सिरोया , संघ अध्यक्ष अनील बाघमार , प्रकाश आंचलिया आदि ने उपस्थित होकर प्रवर्तक डॉ . राजेन्द्र मुनि को विनती पत्र दिया । जिस पर इस चातुर्मास की घोषणा मुनि की ओर से की गई । इससे पहले संघ द्वारा महासाध्वी के डबोक मे चार्तुमास के दौरान स्थानीय संघ के महामंत्री हेमंत सिरोया , कोषाअध्यक्ष अशोक बाफना , अनील दुग्गड , महेन्द्र सांवला , श्राविका संघ की मंत्री रेखा सांवला आदि ने महासाध्वी से उनका अगला चातुर्मास कपासन में रखने का आग्रह कर इसकी सहमति ली थी ।