भारतीय जनता पार्टी कपासन विधानसभा के तीनों मंडलों के द्वारा बिजली कटौती व किसानों को रात्रि में बिजली देने से किसानों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण ज्ञापन दिया जाएगा

भारतीय जनता पार्टी कपासन विधानसभा के तीनों मंडलों के द्वारा बिजली कटौती व किसानों को रात्रि में बिजली देने से किसानों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण ज्ञापन दिया जाएगा

9/10/22। कपासन

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

भारतीय जनता पार्टी कपासन विधानसभा के तीनों मंडलों के द्वारा बिजली कटौती व किसानों को रात्रि में बिजली देने से किसानों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण दिया जाएगा ज्ञापन राजस्थान सरकार की मनमानी के कारण हो रही बिजली की अघोषित कटौती से प्रत्येक किसान परेशान हो रहा है ग्रामीण मंडल महामंत्री दिनेश पाराशर ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा अभी जो रबी की फसल किसानों के द्वारा उगाई जा रही है जिसमें बिजली की अघोषित कटौती व रात्रि में बिजली देने से सारे किसान को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है इस निमित्त भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक धरना प्रदर्शन तीनों मंडल कपासन ग्रामीण मंडल शनि महाराज मंडल वह नगर मंडल कपासन की ओर से माननीय विधायक महोदय अर्जुन लाल जी जीनगर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया जाएगा धरने में चेयरमैन मंजू देवी सोनी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शंभू लाल जाट शनि महाराज मंडल अध्यक्ष छोगालाल गाडरी कपासन नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया वह सभी मोर्चों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहेगा राजस्थान सरकार के खिलाफ खिलाफ धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा