अवतरण दिवस पर भव्य स्वागत , चित्तौड़गढ़ पहुंचे खुशाल भारती महाराज

दिगम्बर संत खुशाल भारती महाराज का अवतरण दिवस हषोल्लास के साथ मनाया गया । सोमेश्वर धाम कपासन के पीठाधीश खुशाल भारती के जन्म दिन के अवसर पर चित्तौड़गढ़ में श्रद्धालुओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया । चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश नाहटा , ऋतिक ओझा के नेतृत्व में कलेक्ट्री पर महाराज जी का आतिशबाजी कर व मावे का केक काट पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर धर्मेन्द्र मून्दड़ा , गौरव त्यागी , अमन गौड , विपुल सिंह , भैरू सिंह , किशन , पंकज कसेरा , युगल सोनी , अर्जुन जोशी , मोनू गुर्जर , सिद्धार्थ पटवा , राहुल सोनी , प्रकाश जोशी , ललित मोदी आदि मौजूद थे ।