जिला स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता : नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने की शुरुआत , उद्घाटन मैच में सिंहपुर की टीम जीती
कपासन के गांव सिंहपुर में रविवार को जिला स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया प्रतियोगिता की शुरूआत की । प्रतियोगिता में जिले की 32 टीमें भाग ले रही है । उद्घाटन मैच सिंहपुर और दोवनी के बीच हुआ । जिसमें सिंहपुर टीम विजेता रही । पंचायत समिति सदस्य दिनेश पाराशर ने बताया कि जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता समारोह पूर्वक शुरू की गई । कटारिया ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता का गांव में आयोजन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ऐसे आयोजनों को ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित करने से ग्रामीणों में एकजुटता की भावना आएगी ।
उन्होंने विधायक और जिला प्रमुख को गांवों में खेलकूद के मैदान सहित व्यवस्था उपलब्ध करवाने और ऐसे आयोजन करवाने का सुझाव दिया । नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने खिलाड़ियों का परिचय लिया और उद्घाटन मैच शुरू करवाया । आयोजक सिंहपुर और गांव दोवनी के बीच उद्घाटन मैच खेला गया । जिसमें सिंहपुर विजेता रही । सिंहपुर टीम ने तीन में से लगातार दो सेट जीत कर मैच जीता । समारोह की अध्यक्षता विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने की । सांसद सीपी जोशी , जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ , पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट , भाजपा जिलाध्यक्ष गोतम दक , भूपालसागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत , राशमी प्रधान दिनेश बुनकर , नगर पालिका अध्यक्ष मंजुदेवी सोनी , भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शंभूलाल जाट , पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाला जाट , भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित , जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल अहीर , जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव लालसिंह डूडी , कोषाध्यक्ष नारायण लाल जाट आदि मौजूद रहे । सरपंच अंकित राव , जीएसएस अध्यक्ष कुदीप जाट आदि ने अतिथियों का स्वागत किया
।