जिला वॉलीवाल एशोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय वॉलीवाल प्रतियोगिता गांव सिंहपुर में आयोजित

आज दिनांक 6/11/2022 प्रातः 11 बजे जिला वॉलीवाल एशोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय वॉलीवाल प्रतियोगिता गांव सिंहपुर में आयोजित की जा रही है जिसमे मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद जी कटारिया साब सांसद सी पी जी जोशी व विधायक अर्जुन लाल जी जीनगर साब जिला प्रमुख सुरेश जी धाकड़ साब जिलाध्यक्ष गौतम जी दक साब पूर्व विधायक बद्री लाल जी जाट आदि हमारे सम्मानीय अथिति उपस्थित रहेंगे अतः आप अपने इष्ट मित्रो सहित पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर उन्हें अपनी मंजिल तक पहुचाने में योगदान दे
आयोजक निवेदक
समस्त ग्रामवासी दिनेश पाराशर
सिंहपुर। प.स.सदस्य
कपासन