श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ : नगर में निकाली कलश और शोभायात्रा , संत दिग्विजय रामजी महाराज करेंगे कथा वाचन

श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ : नगर में निकाली कलश और शोभायात्रा , संत दिग्विजय रामजी महाराज करेंगे कथा वाचन

कपासन में श्रीमद्भागवत का शुभारंभ कलश यात्रा और शोभायात्रा निकाल कर किया गया । जिसमें अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत दिग्विजय राम जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय वाचन शुरू किया गया । कस्बे के कल्याणराय जी मंदिर से शुक्रवार को शाही लवाजमे के साथ गढ़बोर स्थित श्रीचारभुजानाथ से पधारे लालनजी , श्रीकल्याण राय जी महाराज , श्रीचारभुजा नाथ मंदिर के रजत जड़ित बेवाणों में विराजित ठाकुर जी के विग्रह स्वरूप लालन जी की शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा शुरू हुई । जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई महाराणा प्रताप चौराहे के पास स्थित एसआर वाटिका पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई । शोभायात्रा का कस्बे में जगह - जगह पुष्प वर्षा कर नाचते गाते हुए श्रद्धालु भक्तों ने स्वागत किया गया ।

वाटिका में विशाल मंडप बनाया गया । जिसमें विधि - विधान से पूजा अर्चना कर कथा का शुभारंभ किया गया । जिसमें संत दिग्विजय राम जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के माहतम्य से श्रद्धालुओं को अवगत कराते हुए श्रीमद् भागवत कथा के पहले अध्याय का वाचन किया । कथा आयोजक सदस्य मनीष ईनाणी ने बताया कि एस . आर वाटिका में 10 नवंबर तक दोपहर 1 से 4:30 तक प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा का संगीत में वाचन होगा ।