युवाओं को जोड़ना है साइंस से : इसरो और पीआरएल की टीम पहुंची चित्तौड़ , 32 साइंटिस्ट ने मॉडल से दी स्पेस की जानकारी

युवाओं को साइंस से जोड़ने के लिए और उन्हें देश के बारे में डिटेल जानकारी देने के लिए इसरो और पीआरएल ( भौतिक अनुसंधान केंद्र ) अहमदाबाद की टीम आज चित्तौड़गढ़ पहुंची । इस टीम में 32 साइंटिस्ट हैं । आरएनटी लॉ कॉलेज में टीम द्वारा साइंस एक्सप्रेस एग्जिबिशन लगाया गया , जहां उन्होंने कई साइंटिफिक मॉडलों से बच्चों को स्पेस में हो रहे मूवमेंट के बारे में जानकारी दी । इस दौरान इस चित्तौड़ की कई स्कूल के बच्चे मौके पर पहुंचे । आरएनटी कॉलेज के वसीम खान ने बताया कि लोग कहते हैं साइंस बहुत प्रगति कर चुका है , लेकिन यह बात भी उतनी सच है कि स्पेस में आज पूरी दुनिया के अंदर सिर्फ 10 प्रतिशत ही काम हुआ है । 90 प्रतिशत काम अभी भी बाकी है । वहीं बच्चों का रुझान भी साइंस से हटता जा रहा है । सबको साइंस बहुत टफ लगता है । ऐसे में युवा साइंटिस्ट को तैयार करना , उन्हें मोटिवेट करना , इसरो और पीआरएल कर रहा है । इसरो और पीआरएस दोनों ही पूरी दुनिया में घूम कर बच्चों को इन सब की जानकारी दे रहे हैं , ताकि युवा साइंस की तरफ आ सके ।
बच्चों ने लिया इंटरेस्ट उन्होंने बताया कि यहां कई तरह के मॉडल रखे गए हैं और चित्तौड़गढ़ के कई बच्चे यहां देखने आ रहे हैं । यहां पर मौजूद साइंटिस्ट अपने - अपने मॉडल के बारे में बच्चों को समझा रहे हैं , पढ़ा रहे हैं । बाहर टेलिस्कोप से सूर्य को दिखाया जा रहा है । हम सिर्फ चांद में होने वाले ब्लैक होल के बारे में जानते हैं लेकिन सूर्य में भी वैसा ही ब्लैक होल है , जो हमें नहीं दिखता है । बच्चे काफी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं । दो दिन रुकेंगे जिले में कॉलेज समन्वयक गौरव त्यागी ने बताया कि इस एग्जीबिशन में सभी बच्चे बढ़ - चढ़कर भाग ले रहे हैं । काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । यह टीम चित्तौड़गढ़ में दो दिन रुकेगी । आज पहले दिन चित्तौड़गढ़ शहर के गांधीनगर स्थित आरएनटी लॉ कॉलेज में इन्होंने एग्जिबिशन रखा है । जबकि शनिवार को कपासन में अपना एग्जिबिशन करेंगे । वहां पर भी कई बच्चों को इनवाइट किया गया है । उम्मीद है कि बच्चे नया कुछ सीख कर इसरो से ली हुई जानकारी को अपनाएंगे और यह उनके पढ़ाई और कैरियर में भी मदद करेगा ।