पेंशनर्स ने चार सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन : पेंशन राशि बढ़ाने , न्यूनतम पेंशन 7500 करने की मांग , 6 सालों से लंबित है मांग

पेंशनर्स ने चार सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन : पेंशन राशि बढ़ाने , न्यूनतम पेंशन 7500 करने की मांग , 6 सालों से लंबित है मांग

कपासन में ईपीएस 95 पेशनर्स राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने चार सूत्रीय मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । जिसमें पेंशन राशि बढ़ाने , न्यूतम पेंशन 7500 करने और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है । आपको बता दें कि पिछले 6 साल से केंद्र सरकार के पास पेंशन बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों का मामला लंबित है । रोडवेज , विद्युत विभाग , सहकारी बैंक सहित अन्य लिमिटेट प्राइवेट कंपनियों के रिटायर्ड कर्मचारियों की फैमिली पेंशन नाम मात्र की मिल रही हैं । जिसमें पिछले 6 वर्षो से केंद्र सरकार के पास यह मामला लंबित है । जिस पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जा रहा हैं । ईपीएस 95 पेशनर्स राष्ट्रीय संघर्ष समिति के कपासन भूपालसागर ब्लाक शाखा संरक्षक देवदत्त छीनीवाल , अध्यक्ष हीरालाल विजयवर्गीय के नेतृत्व में सदस्यों ने इस संबंध में एक ज्ञापन एसडीएम विनोद कुमार चौधरी को राष्ट्रपति के नाम सौंपा है । ज्ञापन में बताया गया कि अल्पतम पेंशनधारी अत्यन्त दयनीय स्थिति में अपना भरण पोषण कर रहे हैं । सभी सबंधित पेंशनरों ने लगभग 30 से 40 वर्ष सेवाएं दी हैं । साथ ही पेंशन फंड में प्रतिमाह निर्धारित अंशदान भी दिया है 

जिसका उनको अंश मात्र भी पेंशन के रूप में नहीं मिल रहा है । पिछले 6 सालों से न्यायोचित मांगों के लिए वे आंदोलन कर रहे हैं । आंदोलन गैर राजनीतिक और शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है । इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय , श्रम मंत्रालय , वित्त मंत्रालय और अन्य संबंधित पदाधिकारियों को समय - समय पर ज्ञापन और स्मरण पत्र दिए गए । लेकिन अभी तक पेंशनर को राहत नहीं मिली । ये हैं मुख्य मांगें ज्ञापन में राष्ट्रपति से न्यूनतम पेंशन 1171 रूपये की बजाय 7500 रूपये + डी.ए. प्रतिमाह करवाने , पेंशनर और उन पर आश्रित को मेडिकल सुविधा निशुल्क प्रदान करवाने , समय - समय पर परिवर्तित महंगाई भत्ता दिलवाने , कई लोग पेंशन ईपीएस 95 से वंचित हैं , उन्हें भी प्रतिमाह 5 हजार रुपए पेंशन दिलवाने का आग्रह किया गया है । इस मौके पर संघर्ष समिति के सदस्य भैरूलाल शर्मा , प्रकाश व्यास , मोहम्मद कुरैशी , शंकरलाल त्रिपाठी , नंदलाल जाट , देवेंद्र सामोदिया , रतन गिरी , माधुलाल , पृथ्वीराज जाट , शंकरलाल जाट , मुराद खां , सलीम खां , मोहनलाल गाडरी आदि मौजूद रहे ।