आठ माह बाद संत अनुज दास , रामसागर दास महाराज का मुंगाणा में आगमन पर भक्तो ने किया भव्य स्वागत

आठ माह बाद संत अनुज दास , रामसागर दास महाराज का मुंगाणा में आगमन पर भक्तो ने किया भव्य स्वागत
आठ माह बाद संत अनुज दास , रामसागर दास महाराज का मुंगाणा में आगमन पर भक्तो ने किया भव्य स्वागत

 कपासन के क्षेत्र के निकटवर्ती गांव मुंगाणा स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल सांवलिया धाम मुंगाना के महंत एवं मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री चेतन दास जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य अनूज दास जी एवं महंत सागर दास जी महाराज , ओमप्रकाश ( मोनू ) उपाध्याय निवासी बानसेन , जगदीश महाराज आकोला , के मुंगाना आगमन पर ग्रामीणों ने ऐतिहासिक जुलूस निकाल भव्य स्वागत किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत तीन चार महीने पूर्व मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत श्री चेतन दास जी महाराज सहित ग्राम वासियों एवं महंत राम सागर दास जी अनूज दास जी के मध्य गलत फहमी के चलते मुंगाना आश्रम में प्रवास नहीं कर रहे थे । लगभग तीन चार महीने पुरानी गलत फहमी के तहत मुंगाणा ग्राम के कई ग्रामवासी एवं पंच पटेल हमीरगढ़ नरसिंह मंदिर एवं कश्मोर पावटीया बालाजी आश्रम मंदिर पहुंचे एवं महंत राम सागर दास जी महाराज को एवं अनूज दास जी महाराज को मनाने का प्रयास किया । ग्राम वासियों के अथक प्रयासों से महाराज श्री के दोनों प्रमुख शिष्यों का आगमन मुंगाना आश्रम में आना संभव हुआ । गुरुवार दोपहर उपरांत दोनों शिष्यों सहित संत मंडली के मुंगाणा ग्राम पहुंचने पर ग्राम वासियों ने विभिन्न मार्गों पर स्वागत जुलूस निकाल संतों की आरती उतार आगमन पर भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर गोकुल शर्मा , भेरूशंकर सुखवाल , काशीराम जाट , राम किशन मेलाना , मांगीलाल अहीर , मोहन पारीक , देवीलाल मंडोवरा , मांगीलाल जाट , मांगीलाल शर्मा , शिवलाल शर्मा , भेरूलाल शर्मा , रामचंद्र जाट , भंवरलाल शर्मा , देवीलाल सुखवाल , हीरालाल अहीर , गणेश जाट , पृथ्वीराज सुखवाल , MAR बंशी लाल मंडोवरा , लक्ष्मण दास , मंगनी राम अहीर , शांति दास वैष्णव , दिनेश सेन , कालूराम लोहार , मुकेश मंडोवरा , मनोज सुखवाल , कमलेश जी

, सत्य नारायण घासल , प्रकाश शर्मा , राजेश खंडेलवाल , प्रकाश घासल , राम लाल अहीर व मेवदा गांव के शोभा लाल जाट स्व मौजूद रहे । पूर्व