आज कपासन में राजीविका के जिला स्तरीय मेगा कैडिंग कैम्प पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई । इसमें राजीविका में 335 महिला समुह को 3.78 करोड़ रुपए दिया गया

आज कपासन में राजीविका के जिला स्तरीय मेगा कैडिंग कैम्प पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई । इसमें राजीविका में 335 महिला समुह को 3.78 करोड़ रुपए दिया गया
आज कपासन में राजीविका के जिला स्तरीय मेगा कैडिंग कैम्प पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई । इसमें राजीविका में 335 महिला समुह को 3.78 करोड़ रुपए दिया गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार LRP शोभालाल जाट ने बताया की आज राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजिविका) के जिला स्तरीय मेगा कैंडिग कैम्प में आयोजित हुई इसमें पंचायत समिति प्रधान श्रीमान भैरू लाल जी चौधरी और जिला परियोजना प्रबन्धक महोदय श्रीमान महेन्द्र सिंह मेहता DM धर्मी चंद जी सर व MIS मैनेजर श्री नवीन जी शर्मा व BRK

GB बैंक मैनेजर कपासन से सौरभ जी सर , मुंगाना के लोकेश जी शर्मा पाण्डोली स्टेशन से नारायण लाल जी , व हथीयाना से सचिन जी साहब व राजीविका स्वयं सहायता समूह की सभी महिला व BPM व केडर KS , PS व कपासन बाबुलाल जी कुमावत व सभी स्टॉफ उपस्थित रहे । जिसमें ARP , LRP रामपाल जाट , सुनिल सुथार , शांति लाल अहिर , शोभा लाल जाट आदि उपस्थित रहे आज के इस कार्यक्रम का मंच संचालन BPM बाबूलाल कुमावत द्वारा किया गया इसमें कपासन तक के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे इसमें 250 महिलाएं उपस्थित रही । तथा आज के मेगा कैडिंग केम्प में 335 समुह को 3.78 करोड़ दिया गया