शहीद सेना नायकों को साइकिल रैली से श्रद्धांजलि : चढ़ीगढ़ से अनूपगढ़ पहुंचने पर BSF अधिकारियों ने किया स्वागत

शहीद सेना नायकों को साइकिल रैली से श्रद्धांजलि : चढ़ीगढ़ से अनूपगढ़ पहुंचने पर BSF अधिकारियों ने किया स्वागत

1971 के युद्ध में शहीद हुए सेना के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए साइकिल रैली निकाली जा रही है । वहीं नवयुवकों को सेना में अधिक से अधिक संख्या में भर्ती होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं । चंडीगढ़ से इस रैली को मिस्टर मधुकर मल्होत्रा सेक्रेटरी ऑफ रोटरी क्लब चंडीगढ़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था । मंगलवार रात अनूपगढ़ पहुंचने पर रैली का BSF के जवानों और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया । इस दौरान व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भजनलाल कामरा , अनूपगढ़ पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि गोपाल डागला , पूर्व महासचिव ब्लॉक विजय चराया , कुलदीप गिल व सुभाष बोयत मौजूद रहे । उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय विद्या भवन चंडीगढ़ द्वारा आयोजित साइकिल रैली 16 अक्टूबर को रवाना हुई थी । यह रैली चंडीगढ़ से बठिंडा और बठिंडा से अनूपगढ़ पहुंची । सीमा सुरक्षा बल की 23 वीं वाहिनी के अधिकारियों ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों और श्रद्धांजलि देना एवं देश के नव युवकों को सेना में भर्ती होने और इमानदारी से देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करना है । अनूपगढ़ के बाद यह रैली चरणवाला और रामगढ़ होते हुए 20 अक्टूबर को लोंगेवाला पहुंचेगी ।