*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कपासन द्वारा गो पशुओं को दुर्घटना से बचाने हेतु रेडियम बेल्ट बांधे गए एवं साथ ही लम्पी महामारी से ग्रसित गौमाता हेतु निशुल्क टीकाकरण एवं दवाई गोली की व्यवस्था*

*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कपासन द्वारा गो पशुओं को दुर्घटना से बचाने हेतु रेडियम बेल्ट बांधे गए एवं साथ ही लम्पी महामारी से ग्रसित गौमाता हेतु निशुल्क टीकाकरण एवं दवाई गोली की व्यवस्था*

जानकारी प्रदान करते हुए बजरंग दल प्रखंड संयोजक रोहित सिंह राजपूत ने बताया कि गौ पशुओं के झुंड रात्रि के समय प्रदेश एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के मध्य एवम मोड़ पर बैठे रहते हैं जहां लाइट की पर्याप्त व्यवस्था न हो पाने के कारण अथवा गौ पशुओं का कलर काला गहरा होने के कारण वे आसानी से नजर नहीं आती है अंत में वाहन चालक को न दिखने की स्थिति में दुर्घटना का शिकार हो जाने से चोटिल हो जाती है चोट गहरी होने की स्थिति मे कई बार मृत्यु तक हो जाती है। विश्व हिंदू परिषद के तहसील अध्यक्ष दिलीप कुमार बारेगामा ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि कल रात्रि को नगर के प्रमुख स्थानों जैसे हाईवे मार्ग , रेलवे स्टेशन मार्ग , सांवरिया जी चौराहा , दुर्गा माता जी मंदिर आदि इलाकों में सड़को पर लावारिस अवस्था में झुंडो में बैठे गौ पशुओ के गले में गौ सेवको की सहायता से रेडियम बेल्ट पहनाए गए। उक्त कार्य को करने में कठोर परिश्रम एवम कड़े मशक्कत का सामना करना पड़ा। लगभग 50 – 60 गायों को बेल्ट पहनाने में टीम सफल हुई। उक्त कार्य को जल्द ही ग्राम इकाई कार्यकारिणी एवम गौ सेवक भाईयो की मदद से ग्राम पंचायत से पंचायत समिति एवम जल्दी ही सम्पूर्ण विधानसभा स्तर तक पूर्ण किया जाएगा। गत रात्रि को रेडियम बेल्ट बांधने में नव निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष तरुण बारेगामा , सोनू बारेगामा , अमित बारेगामा , रविराज सिंह , मोहित आचार्य , रवि बारेगामा , लवीश उपाध्याय , सांवरिया सेन आदि गौ सेवक भाईयो के मदद से पूर्ण किया गया। 

साथ ही वर्तमान में लंपी महामारी तीव्र गति से अपने प्रकोप को गौ पशुओं में स्थापित कर रही है , उक्त गंभीर महामारी के प्रकोप के कारण गौ पशु अत्यंत तेजी से बीमार एवम इसके साथ-साथ मौत का शिकार हो रहे हैं। इस महामारी पर नियंत्रण पाने एवं इसकी रोकथाम के लिए कपासन क्षेत्र के गौ पशुओं हेतु निशुल्क दवाई एवं टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। जिसे आप विश्व हिंदू परिषद तहसील अध्यक्ष दिलीप कुमार बारेगामा एवं बजरंग दल प्रखंड संयोजक रोहित सिंह राजपूत से संपर्क कर निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।