श्री सांवलिया महादेव मंदिर सरोवर दरबार कपासन पधारे श्री सांवलिया धाम मूंगाणा से महाराज श्री चेतनदास जी सभी भक्तों का किया सहयोग के लिये आवाहन

श्री सांवलिया महादेव मंदिर सरोवर दरबार कपासन पधारे श्री सांवलिया धाम मूंगाणा से महाराज श्री चेतनदास जी सभी भक्तों का किया सहयोग के लिये आवाहन
श्री सांवलिया महादेव मंदिर सरोवर दरबार कपासन पधारे श्री सांवलिया धाम मूंगाणा से महाराज श्री चेतनदास जी सभी भक्तों का किया सहयोग के लिये आवाहन

कपासन,

जानकारी प्रदान करते हुए ओम प्रकाश आचार्य ने बताया कि राजराजेश्वर सरोवर बड़ा तालाब , कपासन की पाल पर स्थित प्राचीन साँवलिया महादेव मंदिर पर मुंगाना धाम महामंडलेश्वर जी १००८ श्री श्री चेतनदास जी महाराज का पदार्पण हुआ और महादेव के दर्शन किये तथा सरोवर हनुमानजी मन्दिर समिति के उपस्थित सभी भक्तो ने महाराज श्री के चरण वन्दन कर पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर स्वागत किया। महाराज श्री ने जीर्णोद्धार योजना का अवलोकन किया और सभी भक्तों को समर्पण भाव से सहयोग करने के लिए आवाहन किया और महाराज श्री ने स्वयं आकर निर्माण कार्य को समय-समय अवलोकन व मार्गदर्शन करने के लिए कहा महाराज श्री ने कहा कि यह अतिप्राचीन शिव मंदिर है जिसका जीर्णोद्धार करना आवश्यक है। अतः प्रत्येक गाँव से सभी भक्तों को इसमें बढ़ -चढ़ के सहयोग प्रदान करना है।वहाँ इस मौके पर उपस्थित मुगाना से संरपच कैलाश अहिर, काशीराम जाट,मनोज खण्डेलवाल ,हरलाल प्रजापत और मंदिर समिति से बबलू सोनी ,रतनलाल कुम्हार,संजय सोनी, शांति लाल जाट अनोपपुरा,धनराज परमार, रोहित सिंह राजपूत,पियुष बारेगामा , चिराग सोनी, धनराज तेली एवं कई भक्त उपस्थित थे।

Files