रोजवाड़ी पीएचसी केंद्र पर विद्युत पोल पर लगी डीपी को देर रात चोरों ने चोरी करने का किया प्रयास
ब्रेकिंग न्यूज़
बस्सी क्षेत्र से बड़ी खबर
रोजवाड़ी पीएचसी केंद्र का है मामला तूँगा।रोजवाड़ी पीएचसी केंद्र पर विद्युत पोल पर लगी डीपी को देर रात चोरों ने चोरी करने का किया प्रयास मौके पर पहुंचे ग्रामीण चोरों ने डीपी को छोड़कर भागने में सफलता प्राप्त की यह जानकारी रोजवाड़ी पीएचसी केंद्र के डॉ वसराम सैनी व कैलाश चंद शर्मा ने जानकारी दी इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया यह घटना सुबह करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है जबकि डॉक्टर बस राम सैनी का कहना है कि ग्रामीणों की सहायता से डीपी बची।