घर के बाहर खड़ी बाइक लेकर भागा बदमाश:मालिक और पड़ोसी पीछे भागे, सीसीटीवी पैदल आता दिखा।

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
चित्तौड़गढ़ | मधुबन क्षेत्र में दिनदहाड़े घर के बाहर से हुई बाइक चोरी ।
चित्तौड़ शहर के मधुबन क्षेत्र में चोरी का सिलसिला रुक नहीं रहा। आए दिन घरों के ताले टूट रहे है तो किसी की दिन दहाड़े बाइक गायब हो रही है। अब पॉश कॉलोनी से बदमाश घर के बाहर खड़ी बाइक को मालिक के सामने ही चुराकर ले गया। बाइक मालिक और पड़ोसी बाइक चोर के पीछे भी भागे लेकिन तेज स्पीड में भाग गया।
मधुबन, सेंथी निवासी नवीन यादव पुत्र बलवीर सिंह ने बताया कि वो एक कोरियर सर्विस में काम करते है। इसी बीच अपने घर में लंच करने गए। इसलिए बाइक को घर के बाहर ही रख दिया था। अचानक करीब दोपहर 1:30 बजे कॉलोनी में पैदल-पैदल एक युवक आया और बाइक का लॉक तोड़ने लगा। घर के अंदर से नवीन यादव की पत्नी पूजा यादव ने युवक को देखकर चिल्लाने लगी।
चिल्लाने की आवाज सुनकर नवीन यादव और आसपास के पड़ोसी भी बाहर निकाल कर आए और बाइक चोर का पीछा करने लगे। काफी दूर तक दौड़कर पीछा करने पर भी बाइक चोर पकड़ में नहीं आया। नवीन यादव ने अपने पड़ोसियों के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें युवक आराम से पैदल आता हुआ दिखाई दिया था। पीड़ित की ओर से सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई और एक रिपोर्ट भी दी गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोर की तलाश में जुट गई है।