20 फीट ऊंची सीढ़ी साथ लेकर आए चोर: कमरे और आलमारी के ताले तोड़कर 50 हजार की नगदी और जेवर चोरी।

20 फीट ऊंची सीढ़ी साथ लेकर आए चोर: कमरे और आलमारी के ताले तोड़कर 50 हजार की नगदी और जेवर चोरी।
20 फीट ऊंची सीढ़ी साथ लेकर आए चोर: कमरे और आलमारी के ताले तोड़कर 50 हजार की नगदी और जेवर चोरी।

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास 

बेगूं । क्षेत्र के गांव चेची में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात की। अपने साथ 20 फीट ऊंची सीढ़ी लेकर आए चोर मकान में घुसे। कमरे और अलमारी के ताले तोड़कर 50 हजार की नगदी और सोने चांदी के गहने चोरी कर ले गए। मकान मालिक को करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है। सोमवार को पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।
गांव चेची के रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र हरकलाल जैन के घर को बदमाशों ने निशाना बनाया। मेन गेट के सामने की तरफ सीढ़ी लगाकर चोर घर में घुसे। दंपति एक कमरे में सो रहे थे। दूसरे कमरे का ताला तोड़कर घुसे। इस कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर सामान उथल-पुथल किए। आलमारी में रखे 50 हजार रुपए नगद और पर्स से सोने की नथ, अंगूठी, चैन और करीब डेढ़ किलो चांदी के गहने चोरी कर ले गए। सूचना पर चेची चौकी प्रभारी मामराज मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की।

बिजली ग्रिड से उठा लाए सीढ़ी

अज्ञात बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने गांव के बाहर लगे बिजली ग्रिड से 20 फीट ऊंची सीढ़ी उठकर लाए। ओमप्रकाश जैन के मकान के पास सीढ़ी लगाकर मकान के अंदर घुसे। वारदात करके सीढ़ी मौके पर ही छोड़कर गए। आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने से फिलहाल कोई बदमाशों का पता नहीं चला है। पहले पड़ोसियों के गेट बाहर से लॉक किए

अज्ञात चोरों ने वारदात से पहले पड़ोसियों के 2 मकानों को बाहर से कुंदी लगाकर बंद कर दिए। जिस कमरे में दंपती सो रहे थे उस पर भी बाहर से कुंदी लगा दी। चोर मकान में वारदात के लिए आए सीढ़ी लगाकर और वापस निकलते वक्त अंदर से मेन गेट का ताला तोड़कर निकले। सुबह जल्दी दंपती नींद से उठे तो बाहर से गेट बंद मिला। मोबाइल पर गांव के अन्य परिजनों को सूचना देकर कमरे का गेट खुलवाया। तब चोरी की वारदात का पता चला।