*ज्योतिबा फुले का जन्मदिन मनाया- सांवरिया जी*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
बालू नायक बीएसपी जिलाध्यक्ष चित्तौड़गढ़
विधानसभा क्षेत्र कपासन
ग्राम सांवलिया जी
बहुजन समाज में जन्मे महापुरुष ज्योति राव फुले का जन्मदिन सांवलियाजी में मनाया कार्यक्रम की शुरुआत रमेश माली ने ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम में बालू नायक बीएसपी जिला अध्यक्ष ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि समाज जागरूकता के लिए सबसे पहला स्कूल ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले द्वारा खोला गया और समाज में शिक्षा की अलख जगाई आज उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए, कार्यक्रम में सोहन बिलड़ी, शंकर जाट कन्हैया माली कृष्णा माली, फौजी साहब, रमेश जाट, शंकर लाल रेगर पूजा नायकआदि समाज जन व ग्रामीण मौजूद रहे।