*पुलिस उप अधीक्षक का स्वागत किया।*

*पुलिस उप अधीक्षक का स्वागत किया।*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास

बड़ीसादड़ी। मेघवाल समाज शैक्षिक सर्वे योजना डूंगला बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में नव पदस्थापित पुलिस उप अधीक्षक डॉ कृष्णा सामरिया का बड़ी सादड़ी में पदभार ग्रहण करने पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया इस मौके पर संयोजक मांगीलाल मेघवाल बिलोट, सचिव शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी,  चंपालाल जरखाना उपस्थित रहे!