एक रोटी कम खाओ पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ -बालू नायक मोखमपुरा।

एक रोटी कम खाओ पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ -बालू नायक मोखमपुरा।

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास

 चित्तौड़ जिले के विधानसभा क्षेत्र कपासन शनि महाराज आली ग्राम में अखिल भारतीय रघुवंशी नायक समाज की धर्मशाला के उद्घाटन पर फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई पंच कुंडीय हवन मे 51 जोड़ो द्वारा हवन आहुति दी हुयी उसके बाँद वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई वॉलीबॉल की शुरुआत शनि महाराज मंदिर कमेटी के अध्यक्ष छगन गुर्जर कालूनाथ लेसवा और कमेटी द्वारा की गई वॉलीबॉल में प्रथम विजेता ग्रीन क्लब भीलवाड़ा रही और द्वितीय विजेता रामथली टीम रही व कबड्डी में प्रथम विजेता उच्चनार व द्वितीय विजेता भीलवाड़ा रही मैच मे रघुनाथपुरा करैडीया रामथली मुरोली आदि टीमों ने भाग लिया उसके बाद रात क़ो भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें नंदलाल रूद भजन गायक ने भी अपने भजनों की प्रस्तुति दी और भाव विभोर किया सुबह कलश के साथ महिलाएं मंगल गीत गाते हुए पूरे शनि महाराज में बैंड बाजों के साथ जुलूस विभिन्न मार्गो से होते हुए सभा स्थल पर पहुंचा समापन समारोह में नायक समाज के मेरिट विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र शील्ड देकर सम्मानित किया सामाजिक कार्यकर्ता बालू नायक मोखमपुरा ने कहा कि हमें हमारी समाज को शिक्षा की ओर अग्रसर करना है शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा और युवाओं को खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया जिसमें मातृकुंडिया समिति के अध्यक्ष शांतिलाल जीतावास,काबरा महादेव अध्यक्ष झांतला माता अध्यक्ष शनि महाराज धर्मशाला संरक्षक किशन नायक, भंवर नायक रमेश नायक आईएमसी राजू नायक, रतन नायक जिला अध्यक्ष नायक समाज संस्थान , लेहरु नायक, भगवान नायक, मदन नायक, रतन जी अरनिया जोशी, नारायण बरडा,घीसू नायक,पहलाद नायक, कालू नायक, राजमल नायक निंबाहेड़ा, मीडिया प्रभारी पवन नायक,मंच संचालन बालू नायक मोखमपुरा मंच सहयोग मदन नायक मुरली ने किया किया।