बिटिया गुड़िया रीया आकोडिया के जन्मदिन पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर भेंट की।
रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
चित्तौड़गढ़। लालाराम जी माताजी का खेड़ा की बिटिया गुड़िया रीया अकोडिया के जन्मदिन के उपलक्ष पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर भेंट की गई जिसमें सभी भीम सैनिक मौजूद थे मिशन बाबासाहेब कर घर के तहत किसी भी कार्यक्रम पर बाबा साहेब की तस्वीर भेंट करके उनके विचारों को समाज के अंदर फैलाने का कार्य किया जाता है कार्यक्रम में लालाराम आकोडिया माता जी का खेड़ा , रमेश सालवी सतपुड़ा, रमेश पवार गाडरी का खेड़ा, कैलाश बौद्ध सतपुड़ा एवं समस्त भीम सैनिक मौजूद थे। जय भीम जय भारत जय संविधान।