बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर:निम्बाहेड़ा में 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे पावर कटौती रहेगी।
रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
निम्बाहेड़ा। में बुधवार को 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली निगम में आवश्यक रखरखाव होने के कारण बंद रहेगी एईएन उमा शंकर राठौड़ बताया कि 132 केवी जीएसएस चौराहा से जुड़े 33 के वी के फीडर खोड़ीप वाणी, बिनोता व लसड़ावन की बिजली दिन 11 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। आवश्यक रखरखाव के कारण बुधवार को चार घंटे बिजली बंद रहेगी।