*संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 132 वां जन्मदिवस समारोह मनाया।*

*संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 132 वां जन्मदिवस समारोह मनाया।*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास

_सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ वाहन जुलूस निकला_

आसावरा। डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष मंच आसावरा के तत्वाधान में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 132 वां जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया

सर्वप्रथम नई बस स्टैंड आवरी माता से विशाल वाहन रैली की शुरुआत की गई वाहन रैली भदेसर बस स्टैंड से सदर बाजार में होते हुए पुणे नई बस स्टैंड आवरी माता पहुंची तत्पश्चात जन्मदिन समारोह आयोजित किया गया जन्मदिन समारोह के मुख्य अतिथि युसूफ खान पठान सादल खेड़ा विशिष्ट अतिथि शांतिलाल त्रिवेदी, वीरेंद्र कुमार वर्मा, मदनलाल राठौड़, किशनलाल सामरिया, शंकरलाल मेघवाल बिलडी, कार्यक्रम की अध्यक्षता मेवालाल भील द्वारा की गई!  समारोह में सभी अतिथियों का डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष मंच के सुरेश चंद्र करेडिया , नरेश खटीक, सोनू खटीक , मुन्ना खान किशन लाल मेघवाल, पंकज, हनीफ मोहम्मद, मुकेश मोहिल, धर्मेश मोहिल, देव प्रकाश मेघवाल, रिपुसूदन कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया!  नारायण लाल रेगर , मदन लाल राठौड़, राधेश्याम जटिया, शंकरलाल मेघवाल बिलडी अधिवक्ताओं ने सभा को संबोधित किया जन्मदिन समारोह का संचालन प्रकाशचंद्र गरदाना ने किया!