*भदेसर पंचायत समिति के 104 मेटो का प्रशिक्षण हुआ शुरू।*

रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास
भदेसर ब्लोक रिसोर्स पर्सन इनुश मोहम्मद शेख ने बताया की राजस्थान सरकार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के आदेशानुसार कार्यालय कार्यक्रम अधिकारी पंचायत समिति भदेसर एवं विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी के निर्देशानुसार ब्लोक में शामिल पेनल के 104 मेटो का प्रशिक्षण अप्रैल माह के दोनों पखवाड़े में पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण किया जायेगा। मेट प्रशिक्षण में मेटो को कार्यस्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें मेट के दायित्व,कर्तव्य, मजदूरों के अधिकार,समय पर हाजरी लेना,जितना काम उतना दाम,मजदुरी निकालना, मेजरमेंट का सही से आंकलन करना आदी की जानकारी प्रशिक्षण में दि जा रही है। इस अवसर पर मेट कालु धाकड़,जीवन धाकड़ ,जमील मोहम्मद,अल्फेज व मजदुर उपस्थित थे।