250 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़, 04 जून। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी2के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 250 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर प्रतापगढ़ जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

250 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़, 04 जून। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी2के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 250 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर प्रतापगढ़ जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी चितौडगढ परबत सिंह एवं वृताधिकारी चितौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के निर्देशानुसार राजाराम उ.नि. मय जाप्ता हैड कानि. राधेश्याम, कानि. कन्हैयालाल व धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड के तहत गश्त के दौराने जिला कारागृह चितौड़गढ़ के पास ईनाणी रेजिडेन्सी के सामने भीलवाड़ा रोड़ चितौड़गढ़ पर एक युवक जाप्ता पुलिस को बावर्दी देखकर भागने लगा। जिनको डिटेन कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र सत्यनारायण पाटीदार उम्र 43 वर्ष निवासी रम्भावली रोड़ बरखेड़ा पुलिस थाना छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ़ राज. होना बताया। अशोक कुमार पाटीदार की गतिविधियों संदिग्ध होने से एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो की पालना करते हुऐ नियमानुसार तलाशी ली गई तो अशोक कुमार पाटीदार की पेन्ट की जेब से पॉलिथीन की पारदर्शी थैली में 250 ग्राम अवैध अफीम मिलने से जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से अवैध अफीम की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।