किसान गोष्ठी का आयोजन कर पौधरोपण एवं संरक्षण की ली जिम्मेदारी
चित्तौड़गढ़ 23 जुलाई। हरित राजस्थान महाअभियान की संकल्पना को साकार करने के लिए जिला कलक्टर के हरित चित्तौड़ अभियान के तहत् कृषि विभाग का जिला स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम एवं किसान गोष्ठी का आयोजन गौरा जी का निम्बाहेडा, पंचायत समिति कपासन में कर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 500 से अधिक पौधों का रोपण कर, अधिकारीयों ने पौध संरक्षण की जिम्मेदारी ली। पौध रोपण से पूर्व विनिर्माण ईकाई परिसर में लगभग 50 किसानों की किसान गोष्टी का आयोजन किया गया।

किसान गोष्ठी का आयोजन कर पौधरोपण एवं संरक्षण की ली जिम्मेदारी
चित्तौड़गढ़ 23 जुलाई। हरित राजस्थान महाअभियान की संकल्पना को साकार करने के लिए जिला कलक्टर के हरित चित्तौड़ अभियान के तहत् कृषि विभाग का जिला स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम एवं किसान गोष्ठी का आयोजन गौरा जी का निम्बाहेडा, पंचायत समिति कपासन में कर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 500 से अधिक पौधों का रोपण कर, अधिकारीयों ने पौध संरक्षण की जिम्मेदारी ली। पौध रोपण से पूर्व विनिर्माण ईकाई परिसर में लगभग 50 किसानों की किसान गोष्टी का आयोजन किया गया।
किसान गौष्टी में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक कृषि चित्तौडगढ दिनेश कुमार जागा एवं विशिष्ट अतिथि उप निदेशक उद्यान, चित्तौडगढ डॉ शंकर लाल जाट द्वारा की गई। दिनेश कुमार जागा ने बताया की वृक्षारोपण महाअभियान के तहत् जिले में व्यापक स्तर पर विभिन्न विभागों, हितकारीय संस्थाएँ एवं निजी स्तर पर स्वयं सेवाएँ संस्थाओं द्वारा पौध रोपण कार्यकम किये जा रहे है जिससे आने वाले वाल पीढी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिल सके। डॉ शंकर लाल जाट ने बताया की हर व्यक्ति इस वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, वो इस पौधे को अपनी मॉ बेटी का नाम देकर उसका संरक्षण एवं संवर्दृधन के लिए भी विशेष प्रयास करे। कृषक गोष्टी के दौरान उपस्थित किसानों को पौधें भी वितरित किये गये। उर्वरक विनिर्माता श्री गणपती फर्टिलाइर्जर, गौरा जी का निम्बाहेड़ा के प्रबन्धक कुलदीप सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं किसानों को 1000 से ज्यादा फलदार एवं छायादार पौधे वितरीत किये गये।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक कृषि (वि०) भगवान सिंह कुम्पावत, अंशु चौधरी, प्रकाश खटीक, कृषि अधिकारी ज्योति प्राकश सिरोया, हीरा लाल सालवी, प्रशान्त जाटोलिया, गौपाल धाकड, जोगेन्दर सिंह राणावत, विमल सिंह, कृषि अनुसंधान अधिकारी नाना लाल माली, दिनेश जाट, कृषि पर्यवेक्षक चेतना शर्मा, ईफको प्रबन्धक मुकेश आमेटा, कृषक गण एवं विनिर्माण ईकाई के कार्मिक आदि उपस्थित थे।