इंद्रजीत बारेठ को बनाया राव मीना समाज का जिला अध्यक्ष

चित्तौड़गढ़/निंबाहेड़ा कल्याणपुरा जलिया निवासी इंद्रजीत बारेठ पुत्र कालूराम बारेठ को अखिल भारतीय प्रदेश राव मीणा समाज का चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष बनाया गया।

इंद्रजीत बारेठ को बनाया राव मीना समाज का जिला अध्यक्ष

इंद्रजीत बारेठ को बनाया राव मीना समाज का जिला अध्यक्ष

 

चित्तौड़गढ़/निंबाहेड़ा कल्याणपुरा जलिया निवासी इंद्रजीत बारेठ पुत्र कालूराम बारेठ को अखिल भारतीय प्रदेश राव मीणा समाज का चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष बनाया गया।

अखिल भारतीय प्रदेश राव मीना समाज

प्रदेश अध्यक्ष गिरधर चिन्टू मेहता ग्रा.पं. खजुरी त नैनवा जिला बुन्दी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्रजीत बारेठ को चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है ये समाज के संगठन के उद्देश्यों के प्रति अपनी जवाबदारी का ईमानदारी से निर्वहन करेगे व समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगे ।

बारेठ के जिला अध्यक्ष नियुक्ती पर समाज में छाईं खुशी की लहर।