बिजली कटौती की समस्या के समाधान को लेकर विधायक कृपलानी ने की सीएम व ऊर्जा मंत्री से मुलाकात` *`विधायक कृपलानी ने की एवीवीएनएल के एमडी से बात`* *`शीघ्र होगा बिजली कटौती की समस्याओं का निराकरण`*

निम्बाहेड़ा। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में सहित निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा रात्रि में की जा रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान आमजन को निजात दिलाने के लिए पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से भेंट कर समस्या के शीघ्र निराकरण का आग्रह किया।

बिजली कटौती की समस्या के समाधान को लेकर विधायक कृपलानी ने की सीएम व ऊर्जा मंत्री से मुलाकात`     *`विधायक कृपलानी ने की एवीवीएनएल के एमडी से बात`*     *`शीघ्र होगा बिजली कटौती की समस्याओं का निराकरण`*

बिजली कटौती की समस्या के समाधान को लेकर विधायक कृपलानी ने की सीएम व ऊर्जा मंत्री से मुलाकात`

*`विधायक कृपलानी ने की एवीवीएनएल के एमडी से बात`*

*`शीघ्र होगा बिजली कटौती की समस्याओं का निराकरण`*

निम्बाहेड़ा। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में सहित निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा रात्रि में की जा रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान आमजन को निजात दिलाने के लिए पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से भेंट कर समस्या के शीघ्र निराकरण का आग्रह किया।

विधायक कृपलानी ने बताया कि सीएम शर्मा एवं ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर विद्युत विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों सहित निम्बाहेड़ा-विधानसभा क्षेत्र में की जा रही रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती को बंद करवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि राज्य में एक तो भीषण गर्मी इस पर मानसून के दौरान बिजली कटौती से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस पर सीएम शर्मा एवं ऊर्जा मंत्री नागर ने विधायक कृपलानी द्वारा बताई विद्युत आपूर्ति की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुनकर शीघ्र निराकरण के लिए आश्वस्त किया।

इसके साथ ही विधायक कृपलानी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक ए.पी. वर्मा से भी दूरभाष पर वार्ता कर बिजली आपूर्ति में आ रही समस्या से अवगत कराते हुए इसके शीघ्र निराकरण का आग्रह किया। जिस पर वर्मा ने भी शीघ्र ही बिजली व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया।