धनेतकलां राजकीय विद्यालय में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच भाटी सहित फ्रांसीसी पर्यटक रहे मौजूद
चित्तौड़गढ़|| 26 जनवरी 2024 शुक्रवार को समीपवर्ती गांव धनेत कलां में फ्रांसीसी पर्यटकों का एक दल रघुवीर सिंह धरोल फ्रेंच गाइड एवम् पूर्व सरपंच सुखवाडा,दुर्गेश जोशी फ्रेंच गाइड धनेत कलां पूजा एसोसिएशन के डेनिज, बेनवा व अन्य 6 विदेशी मेहमान गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गणतंत्र दिवस समारोह में पधारे
धनेतकलां राजकीय विद्यालय में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच भाटी सहित फ्रांसीसी पर्यटक रहे मौजूद
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
.
चित्तौड़गढ़|| 26 जनवरी 2024 शुक्रवार को समीपवर्ती गांव धनेत कलां में फ्रांसीसी पर्यटकों का एक दल रघुवीर सिंह धरोल फ्रेंच गाइड एवम् पूर्व सरपंच सुखवाडा,दुर्गेश जोशी फ्रेंच गाइड धनेत कलां पूजा एसोसिएशन के डेनिज, बेनवा व अन्य 6 विदेशी मेहमान गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गणतंत्र दिवस समारोह में पधारे
इस संस्था ने गांव के राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय के 18 व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखवाड़ा के 10 छात्र छात्राओं को गौद ले रखा है. इस दल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया तथा छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए इनके अध्ययन हेतु 15 टेबल, 15 डेस्क और अध्ययन सामग्री वितरित की .ग्राम पञ्चायत धनेत कलां के सरपंच रणजीत सिंह भाटी, एवम विधालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य घनश्याम झाजपुरा राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका अनीता आर्य , और ग्रामवासियों ने सभी विदेशी अतिथियों का स्वागत किया गया और आभार व्यक्त किया.सभी अतिथियों ने गांव की श्री नंदेश्वर महादेव गौशाला का भी अवलोकन किया