मल्टीमीडिया प्रदर्शनी मे विकसित 2047 के भारत के दर्शन आज से शुरू होगी चित्तौड़गढ़ में विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी
चित्तौड़गढ़ 16 जनवरी, 2024 । केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से दिनांक 17 से 20 जनवरी, 2024 तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय, के महाराणा प्रताप सभागार में विकसित भारत संकल्पित भारत तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

मल्टीमीडिया प्रदर्शनी मे विकसित 2047 के भारत के दर्शन
आज से शुरू होगी चित्तौड़गढ़ में विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी
चित्तौड़गढ़ 16 जनवरी, 2024 । केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से दिनांक 17 से 20 जनवरी, 2024 तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय, के महाराणा प्रताप सभागार में विकसित भारत संकल्पित भारत तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित इस प्रदर्शनी में विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें दर्शकों को मनोरंजक और आकर्षक ढंग से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और भविष्य के प्रौद्योगिकी सम्पन्न भारत के दर्शन कराये जाएंगे।
मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद सी पी जोशी होंगे। विधायक, प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि अतिथि होगे। मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में महिला सशक्तिकरण, आयुष्मान भारत, भारतीय जनऔषधि परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया, किसान और कृषि से सम्बन्धित योजनाएं, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं पोषण, गतिशक्ति योजना, जल जीवन मिशन, मिशन लाईफ, प्रधानमंत्री को राजस्थान की सौगात, एवं अनेक गरीब कल्याण योजनाओ सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी मे कृषि विभाग, नगर परिषद, भारतीय डाक विभाग, जिला अग्रणी बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, जिला परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, राजीविका द्वारा भी स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओ की जानकारी दी जाएगी।
प्रदर्शनी के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता, मौखिक प्रश्नोत्तरी, पुशअप्स प्रतियोगिता, जैसी अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। यह प्रदर्शनी दिनांक 17 से 20 जनवरी, 2024 तक सुबह 10 से शाम 05 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी का अधिक से अधिक लोगों से अवलोकन कर लाभ उठाने का अनुरोध श्री मीणा ने किया है। प्रदर्शनी के दौरान सास्ंकृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जाएगा।
...................................
विकसित भारत पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।
चित्तौड़गढ़ 16 जनवरी, 2024। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसरण मंत्रालय, भारत सरकार उदयपुर के द्वारा विकसित भारत प्रदर्शनी के पूर्व प्रचार के तहत आज विज़न कॉलेज, चित्तौड़गढ़ मे 2047 के विकसित भारत विषय पर छात्र - छात्राओ के बीच चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओ को प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथियो के द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएगे। इस अवसर पर महाविधालय की निदेशक डॉ साधना मंडलोई तथा प्रिया शर्मा, अदिति कुमावत, मीतू जैन सहित महाविधालय के अध्यापक एवं छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।
................................
श्रीमान संपादक/ब्यूरो चीफ/संवाददाता
समाचार पत्र/इलेक्ट्रोनिक मीडिया
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
विषयः- प्रदर्शनी कवरेज हेतु आंमत्रण पत्र।
महोदय/महोदया
केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर (राजस्थान), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय, के महाराणा प्रताप सभागार, चित्तौड़गढ़ में दिनांक 17 से 20 जनवरी, 2024 तक विकसित भारत शीर्षक से केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी लगाई जा रही है।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त प्रदर्शनी एवं उद्घाटन समारोह की कवरेज हेतु 17 जनवरी, 2024 को सुबह 11:00 बजे आप स्वंय पधारे या अपने प्रतिनिधि को भिजवाने का श्रम करें।
दिनांकः 17 जनवरी, 2024
समयः सुबह 11:00 बजे
स्थानः राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय, के महाराणा प्रताप सभागार, चित्तौड़गढ़
(रामेश्वर लाल मीना)
सहायक निदेशक
केंद्रीय संचार ब्यूरो
क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर
मे0 – 9414783275