रिटायर्ड पुलिस कल्याण संस्थान का नववर्ष स्नेहमिलन सम्पन्न।
चित्तौड़गढ। राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में बुधवार को राजपूत छात्रावास चित्तौड़गढ़ में नव वर्ष स्नेहमिलन और दिसंबर 2023 में रिटायर्ड हुए कर्मचारियों का सम्मान स्वागत का आयोजन किया गया।

रिटायर्ड पुलिस कल्याण संस्थान का नववर्ष स्नेहमिलन सम्पन्न।
चित्तौड़गढ। राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में बुधवार को राजपूत छात्रावास चित्तौड़गढ़ में नव वर्ष स्नेहमिलन और दिसंबर 2023 में रिटायर्ड हुए कर्मचारियों का सम्मान स्वागत का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी राजन दुष्यंत थे अध्यक्षता जिला पेंशन समाज अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा ने की। विशिष्ठ अतिथि एडीएसपी बुगलाल मीणा, डीवाईएसपी करणसिंह, जिला पेंशन महासचिव गिरिराज शर्मा, वरिष्ठ नागरिक मंच अध्यख बसंती लाल जैन, महासचिव राधेश्याम आमेरिया थे। एएसआई भरतसिंह, भुरसिंह, मक्खनसिंह, भंवरसिंह का साफा, ऊपरना, पगड़ी पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर संस्था से जुड़ने पर स्वागत किया गया।
समारोह में उदयपुर संभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेनि डीवाईएसपी ओमप्रकाश उपाध्याय, संस्था अध्यक्ष लालसिंह भाटी, जिला सचिव फैज मोहम्मद, अमरकण्ठ उपाध्याय, पृथ्वीसिंह हाडा, मदनलाल नामधराणी, कैलाश विजयवर्गीय, कैलाश गिरी, सेनि एक्सईएन बलवीरसिंह राठौड़ शिव शर्मा, चंद्रशेखर, देवीसिंह पंवार, पवनसिंह, उदयसिंह खंगारोत, कैलाश गिरी, किशनसिंह झाला, सुखदेव कलाल, भुनेश्वर, भूरसिंह, भंवरसिंह, नंदकिशोर, रामजस कोठारी, फजलुर्रहमान, गिरधारीसिंह, प्रतापसिंह, इश्तियाक अली, सिकंदर खान, नरेंद्रसिंह, डूंगरसिंह, शंकरसिंह, गिरधारीसिंह, प्रतापसिंह, भंवरसिंह, भारतसिंह, भूरसिंह, मक्खनसिंह, मुकन्दसिंह, घनश्याम दशोरा, अर्जुनसिंह भाटी, शोभालाल, गिरधारीसिंह, बलवंतसिंह, भगवतसिंह, पर्वतसिंह, मदनसिंह, शंकरसिंह, एमजेड खान, मनोहर सोनी, शिक्षक संघ के गोपालसिंह राठौड़, सेनि पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। लक्ष्मी नारायण दशोरा ने जिले में पेंशन कर्मचारियों, अधिकारियों के हितो के बारे में जानकारी दी। गिरिराज प्रसाद शर्मा, बसंती लाल जैन, राधेश्याम आमेरीया, लालसिंह भाटी, ओमप्रकाश उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में स्वर्गीय बोराजसिंह भाटी को दो मिनिट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। संचालन जिला सचिव फैज मोहम्मद ने किया। कार्यक्रम में संगठन द्वारा हर समय तन, मन, धन से सहयोग देने की बात कही और सभी ने हर समय साथ देने का संकल्प लिया।
जिस्त के लम्हें ऐसे गुजरे, सुख दुःख पाकर जैसे गुजरे, गुजर जाएंगे बाकी के पल, जब तक जिस्म में है हलचल, मिलना, जुलना रहे हमारा, शौर मचाए एक बंजारा, आज फैज है, कल रहे ना रहे, बात तुमको जमाना कहे ना कहे। शेर सुनाकर राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया।