तेज ठिठुरती सर्दी में हुए बजरंगियों ने निराश्रित खुले आसमान के नीचे सोने वालो को ऊनी कम्बल भेट दी
चित्तौड़ गढ़ 28दिसम्बर अंतराष्ट्रीय हिंदु परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने ठिठुरती ठंड को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में फुटपाथ वह दुकानों के बहार सोने वाले असहाय निराश्रित लोगो को ऊनी कम्बल भेंट कर ठंड से राहत प्रदान की कुछ दिन पूर्व में रेल्वे स्टेशन के पास एक महिला भीख मांग के गुजारा करने वाली महिला की मृत्यु ठंड लगने से हो गई
तेज ठिठुरती सर्दी में हुए बजरंगियों ने निराश्रित खुले आसमान के नीचे सोने वालो को ऊनी कम्बल भेट दी
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़ गढ़ 28दिसम्बर अंतराष्ट्रीय हिंदु परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने ठिठुरती ठंड को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में फुटपाथ वह दुकानों के बहार सोने वाले असहाय निराश्रित लोगो को ऊनी कम्बल भेंट कर ठंड से राहत प्रदान की कुछ दिन पूर्व में रेल्वे स्टेशन के पास एक महिला भीख मांग के गुजारा करने वाली महिला की मृत्यु ठंड लगने से हो गई
थी तथा राष्ट्रीय बजरंग दल ने आमजन से अनुरोध किया की अपने घर में पुराने ऊनी वस्त्र हो जो उपयोग में न हो ऐसे वस्त्र असहाय लोगों को वितरण करे जिस से वह लोग सर्दी से अपना बचाव कर सकेमौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष अमृत माली, चित्तौड़ गढ़ तहसील सुरक्षा प्रमुख शिव प्रकाश लोधा नगर संपर्क प्रमुख लोकेश साहू, लक्ष्मी पूरा ग्राम उपाध्यक्ष राजेंद्र लोधा, लक्ष्मीपुरा ग्राम गौ रक्षा प्रमुख मुकेश लोधा, मूंगा का खेड़ा ग्राम अध्यक्ष राधे श्याम लोधा, गौ सेवक चांद मल लोधा , गौ सेवक देवकिशन लोधा, उदय लोधा,सोहन पाल लोधा आदि ने सेवा दी