मनरेगा में नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा, फेस आइडेंटिटी से लगेगी हाजिरी
चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेतकला ग्राम पंचायत के मैट ओम प्रकाश उर्फ (ओ पि )शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें मिली जानकारी के अनुसार निहाल दैनिक समाचार पत्र ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार जोशी को जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा में हो रही गड़बड़ियां रोकने के उद्देश्य से अब देशभर में श्रमिकों की हाजिरी फेस स्केन से ली जाएगी।

मनरेगा में नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा, फेस आइडेंटिटी से लगेगी हाजिरी
संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़ जिले के निकटवर्ती गांव धनेतकला ग्राम पंचायत के मैट ओम प्रकाश उर्फ (ओ पि )शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें मिली जानकारी के अनुसार निहाल दैनिक समाचार पत्र ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार जोशी को जानकारी देते हुए बताया कि
मनरेगा में हो रही गड़बड़ियां रोकने के उद्देश्य से अब देशभर में श्रमिकों की हाजिरी फेस स्केन से ली जाएगी। पंचायतीराज विभाग ने चितौड़ जिले में पायलट प्रोजेक्ट में हर पंचायत समिति की हर पंचायत में इसे लागू कर दिया है। फिलहाल ट्रायल चल रहा है। जो-जो समस्याएं आ रही हैं, उन्हें दूर कर रहे हैं। संभवतः जनवरी से नई व्यवस्था पूरी तरह लागू हो जाए, तब श्रमिकों की हाजिरी लगाने या श्रमिक के काम पर आए बिना हाजिरी लगाकर पैसा उठाने जैसी गड़बड़ियां रोकी जा सकेंगी।
क ई ग्राम पंचायतों में मेट श्रमिकों के घर-घर जाकर ईकेवाईसी कर रहे हैं। ताकि वही फोटो फिल्ड में मनरेगा कार्य स्थल से फेस
रीडिंग हाजिरी के समय मैच हो सके। इस तरह से मनरेगा कामों में पूरी तरह से पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जा रहा है। ये कार्य पूरा होने के बाद फेस रीडिंग हाजिरी की व्यवस्था लागू की जाएगी।
अभी यह व्यवस्था
अभी नेशनल मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम (एनएमएमएस) मोबाइल एप से हाजिरी भरी जाती है। इसमें मौके पर श्रमिकों की हाजिरी लगाई जाती है। इसमें फर्जीवाड़े की अक्सर शिकायतें आती हैं।
मनरेगा में फेस रीडिंग हाजिरी की शुरुआत अभी ट्रायल स्तर पर हो रही है। इस दौरान तकनीकी परेशानी आ रही है। उसके बारे में अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा रहा है। ऐप जीबी में होने के कारण कई मोबाइल में तो वो लोड ही नहीं हो पा रहा है। गांवों में नेटवर्क नहीं आने के कारण ऐप चल ही नहीं पा रहा है।