बस्सी अभ्यारण में मिला दुर्लभ प्रजाति का गगू घायल अवस्था में रेंजर यादव ने पशुधन सहायक के द्वारा करवाया उपचार
संवादाता पंडित मुकेश कुमार
शक्ति भक्ति त्याग और बलिदान कि पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी अभ्यारण क्षैत्रिय वन अधिकारी सुनील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंघपूरा चौकी तैनात जवान वनरक्षक कन्हैया लाल बैरागी को सूचना मिली थी नजदीकी गांव मेघपुरा के एक किसान धना लाल प्रजापत द्वारा कि उसके खेत में एक घायल अवस्था में गगू पड़ा हुआ है और दर्द से करहा रहा है तो जवान अपने साथी जवान होमगार्ड लालू राम को लेकर तुरंत सरकारी वाहन मोटरसाइकिल ,RJ09 HS 4409 द्वारा पहुंचे मौका ए वारदात और उस घायल पक्षी को रेस्क्यू कर ले आए अपने साथ वनरक्षक चौकी मेघपुरा पर सेसुरक्षित , तथा वनरक्षक कन्हैया लाल बैरागी द्वारा सारी जानकारी मुझको दी गई तो मैं स्वयं रेंजर सुनील कुमार यादव सरकारी वाहन कैंपर RJ14GK5317, मय वाहन चालक मुकेश सुखवाल के साथ मेघपुरा चौकी पर पहुंचा और घायल पक्षी की हालत देख, पशुधन सहायक हंसराज गुर्जर को फोन द्वारा सूचना दी तो तुरंत पशुधन सहायक वनरक्षक चौकी मेघंपूरा पहुंचे एवं घायल पक्षी की हालत देख हालत को गंभीर बताते हुए उन्होंने कहा कि इस पक्षी का दांया पंख की हड्डी में फ्रैक्चर है और मैंने अभी इसका प्राथमिक उपचार कर दिया है इसको ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा