चित्तौड़ की पहलवान खुशी परिहार ने राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीत सिल्वर मेडल जीतकर  नेशनल ट्रायल के लिए कराया चयन"

67 वी राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता    दिनांक 19 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 2023 को बाली जिला पाली में आयोजित हुई जिसमें  17 वर्ष आयु भार वर्ग में  चित्तौड़गढ़ की महिला पहलवान खुशी परिहार पुत्री जय सिंह परिहार  ने 57 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले को गोरनववित किया साथ ही राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता की ट्रायल के लिए चयन कराया । 

चित्तौड़ की पहलवान खुशी परिहार ने राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीत सिल्वर मेडल जीतकर  नेशनल ट्रायल के लिए कराया चयन"

चित्तौड़ की पहलवान खुशी परिहार ने राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीत सिल्वर मेडल जीतकर  नेशनल ट्रायल के लिए कराया चयन"

संवाददाता मुकेश कुमार जोशी

67 वी राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता    दिनांक 19 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 2023 को बाली जिला पाली में आयोजित हुई जिसमें  17 वर्ष आयु भार वर्ग में  चित्तौड़गढ़ की महिला पहलवान खुशी परिहार पुत्री जय सिंह परिहार  ने 57 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले को गोरनववित किया

साथ ही राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता की ट्रायल के लिए चयन कराया । 
वर्तमान में खुशी परिहार अपने कोच  श्री रामरतन गुर्जर (अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच) से प्रक्षिक्षण लेती है।

आपको बता दें प्यारे दर्शकों की अभी कुछ महीनों पहले खुशी पहलवान का हाथ फैक्चर हो गया था प्रशिक्षण के दौरान उसके बावजूद भी इस नन्ही बच्ची ने इतना बड़ा काम किया है जो सराहनीय है अगर हाथ फैक्चर ना हुआ होता तो बात और होती