मतदाता जागरूक होंगे तो ही लोकतंत्र मजबूत होगा ,शक्तावत
बड़ी सादड़ी उपखण्ड के स्वीप टीम के नोडल अधिकारी दीपक चौधरी विकास अधिकारी के निर्देशन में आज स्वीप टीम ने केवल पूरा में 67वी जिला स्तरीय तीरन्दाजी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर इल्क्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की कार्य प्रणाली को विस्तार से समझाया ओर स्वीप टीम के ब्लॉक के सह प्रभारी भगवत सिंह शक्तावत ने कहा कि मतदाता जागरूक होंगे तो ही लोकतंत्र मजबूत होगा

मतदाता जागरूक होंगे तो ही लोकतंत्र मजबूत होगा ,शक्तावत
12 सितंबर-
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी उपखण्ड के स्वीप टीम के नोडल अधिकारी दीपक चौधरी विकास अधिकारी के निर्देशन में आज स्वीप टीम ने केवल पूरा में 67वी जिला स्तरीय तीरन्दाजी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर इल्क्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की कार्य प्रणाली को विस्तार से समझाया ओर स्वीप टीम के ब्लॉक के सह प्रभारी भगवत सिंह शक्तावत ने कहा कि मतदाता जागरूक होंगे तो ही लोकतंत्र मजबूत होगा
। इस अवसर पर केवलपुरा के पंचायत प्रारंभिक अधिकारी शांति लाल शर्मा ,अतरिक्त विकास अधिकारी मांगू सिंह मीणा ,डॉ रामलाल जणवा,प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक तेज पाल जणवा,रामेश्वर मेघवाल ,संपत शर्मा , शंभू सिंह मीणा ,पूर्व प्रधान शंकर सिंह मीणा ,सरपंच गुलाब सिंह मीना ,पूर्व सरपंच प्रकाश मीणा ,जीवन धाकड़ ,दिनेश जणवा, आस पास के ग्राम वासियों एवं खिलाड़ी मौजूद थे भगवंत सिंह शक्तवात ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई ।