बस्सी वन्य जीव टीम ने किया 18 किलो वजनी 8 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू छोड़ा जंगल में सुरक्षित

प्राप्त जानकारी अनुसार शक्ति भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी रेंजर सुनील यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह राजगढ़ गांव निवासी शंकर दास ने फोन करके बताया था कि हमारे खेत पर एक बहुत बड़ा अजगर आ गया है जिसको लेकर परिवारजन तथा आसपास के खेतों के किसान काफी डर के मारे भयभीत हो रहे हैं और खेत पर काम करने के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं तो आप तुरंत हमारी मदद कीजिए। जिसके बाद रेंजर यादव द्वारा पारसोली फॉरेस्टर वेदराज को सूचना दी गई तो फॉरेस्टर वेदराज ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने साथी गण फॉरेस्टर गिरधारी लाल जाट और वन्य जीव प्रेमी भैरव दत्त तथा अर्बन होमगार्ड जवान शंभू लाल तेली सभी को साथ लेकर अपना रेस्क्यू दल के साजो सामान सहित पहुंचे मौका ए वारदात पर और अपने हुनर और कर्तब को आजमाते हुए काफी मशक्कत के बाद इस खतरनाक अजगर का रेस्क्यू किया और छोड़ आए जंगल में सुरक्षित तब कहीं जाकर समस्त किसान भाइयों ने राहत की सांस ली

बस्सी वन्य जीव टीम ने किया 18 किलो वजनी 8 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू छोड़ा जंगल में सुरक्षित

 संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़।                         

प्राप्त जानकारी अनुसार शक्ति भक्ति त्याग और बलिदान की पावन नगरी चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी रेंजर सुनील यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह राजगढ़ गांव निवासी शंकर दास ने फोन करके बताया था कि हमारे खेत पर एक बहुत बड़ा अजगर आ गया है जिसको लेकर परिवारजन तथा आसपास के खेतों के किसान काफी डर के मारे भयभीत हो रहे हैं

और खेत पर काम करने के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं तो आप तुरंत हमारी मदद कीजिए। जिसके बाद रेंजर यादव द्वारा पारसोली फॉरेस्टर वेदराज को सूचना दी गई तो फॉरेस्टर वेदराज ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने साथी गण फॉरेस्टर गिरधारी लाल जाट और वन्य जीव प्रेमी भैरव दत्त तथा अर्बन होमगार्ड जवान शंभू लाल तेली सभी को साथ लेकर अपना रेस्क्यू दल के साजो सामान सहित पहुंचे मौका ए वारदात पर और अपने हुनर और कर्तब को आजमाते हुए काफी मशक्कत के बाद इस खतरनाक अजगर का रेस्क्यू किया और छोड़ आए जंगल में सुरक्षित तब कहीं जाकर समस्त किसान भाइयों ने राहत की सांस ली और दिया कोटि-कोटि धन्यवाद समस्त बस्सी वन्य जीव टीम को , इस दौरान फॉरेस्टर वेदराज ने वहां उपस्थित सभी किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि यह बेजुबान जीव भी प्रकृति के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं हमें कभी इनको मारना नहीं चाहिए यदि आपके आसपास इस प्रकार का कोई भी जहरीला जीव , बेजुबान जीव दिखाई दे तो तुरंत हमें सूचना करें हमें सरकार ने आपकी मदद के लिए ही रख रखा है हम आधी रात को भी तैयार रहते हैं आप सबकी मदद के लिए तथा आगे मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस अजगर की लंबाई कम से कम 8 फीट होगी और इसका वजन 18 किलो से भी अधिक होगा लगभग तथा हमने इसका रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ आए हैं

रेस्क्यू दल

1-वेदराज -वनपाल

2-गिरधारी लाल जाट -वनपाल

3-भैरव दत- वन्य जीव प्रेमी 

4-शभूलाल -अरबन होमगार्ड