प्रभु नाम से मिलता है आनंद
बड़ी सादड़ी:-संत निरंकारी मिशन दिल्ली की ब्रांच बड़ी सादड़ी द्वारा हर रविवार के दिन दोपहर 2:00 बजे से 4:00 तक तिरुपति पब्लिक स्कूल में महात्मा नंदलाल मोर्य के सानिध्य में सत्संग आयोजित हुई! जिसमें आपने फरमाया ज्ञान कर्म में ढल जाए तो जीवन का श्रृंगार बने!

प्रभु नाम से मिलता है आनंद
28 अगस्त
रामसिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी:-संत निरंकारी मिशन दिल्ली की ब्रांच बड़ी सादड़ी द्वारा हर रविवार के दिन दोपहर 2:00 बजे से 4:00 तक तिरुपति पब्लिक स्कूल में महात्मा नंदलाल मोर्य के सानिध्य में सत्संग आयोजित हुई! जिसमें आपने फरमाया ज्ञान कर्म में ढल जाए तो जीवन का श्रृंगार बने!
एवं मासिक सत्संग रात्रि 8:00 बजे से 10:00 तक सारंगपुर गांव में महात्मा भेरूलाल निरंकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आपने फरमाया आनंद को वो ही अनुभव कर सकता है जो इस अवस्था से गुजर रहा हो आनंद के स्रोत प्रभु को जान कर ही इसे महसूस किया जा सकता है!
उन्होंने कहा की जिस पर सद्गुरु की कृपा हो जाए उसे जीवन जीने का तरीका आ जाता है और जीवन की खुशियां व आनंद प्राप्त हो जाता है! आपने कहा सतगुरु ने हमें अपनी शरण में लेकर यह जानकारी दे दी है अन्यथा हमारा चंचल मन बुराइयों की ओर आकर्षित होता है इससे बचने के लिए सत्संग में आकर वचन रूपी साबुन से मन को धोना पड़ता है!
इस अवसर पर हरि सिंह भाटी, नंदराम बाकोलिया, किशन लाल जटिया, ओंकार लाल, गुड्डी, उमेश, ममता, संतोष, आदि ने विचार व्यक्त किए! संचालन राधेश्याम निरंकारी ने किया!
उक्त जानकारी राधेश्याम रेगर ने दी!