मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार : लठ और सरिए से की थी परिवार की पिटाई, दो बाइक जब्त।
चित्तौड़ के अशोक नगर में रविवार शाम हुई मारपीट के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने दिनदहाड़े गुंडागर्दी करते हुए पीड़ित पक्ष के निर्माणाधीन मकान की छत जेसीबी से गिरा दी थी। इतना ही नहीं, लठ और सरिए से मारपीट की थी।

मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार : लठ और सरिए से की थी परिवार की पिटाई, दो बाइक जब्त।
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़ के अशोक नगर में रविवार शाम हुई मारपीट के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने दिनदहाड़े गुंडागर्दी करते हुए पीड़ित पक्ष के निर्माणाधीन मकान की छत जेसीबी से गिरा दी थी। इतना ही नहीं, लठ और सरिए से मारपीट की थी।
पुलिस की एक टीम ने भीलवाड़ा जाकर पीड़ितों के बयान दर्ज किए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। कोतवाली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि शनिवार को अशोक नगर निवासी लाड देवी (40) पत्नी रतन लाल माली ने एक रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि 40 सालों से वो और उनका परिवार निर्माण सुधा एक में झोपड़ी बनाकर रह रहे है। उसी जमीन पर निर्माण काम हो रहा है। जिसके डॉक्यूमेंट्स है। वहां से घर बनाने को लेकर लगातार धमकी मिल रही है। रविवार शाम को सूचना मिली की निर्माणाधीन मकान को नुकसान पहुंचाया गया और परिवार के साथ मारपीट की गई।
कार्रवाई करते हुए रात को पांच जनों उपरला पाड़ा निवासी संदीप उर्फ आशु पुत्र कवरेश, गांधीनगर निवासी प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश लोहार, उपराला पाड़ा निवासी विशाल पुत्र इंद्रलाल लोट, सिंचाई नगर निवासी सुनील पुत्र रतन लाल सरगरा और गांधीनगर निवासी बादल पुत्र हीरालाल सिंधी सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। दो बाइक भी जब्त की गई। कोतवाल ने बताया कि कोतवाली पुलिस की एक टीम ने भीलवाड़ा जाकर पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए। रविवार को ही डाली थी आरसीसी, शाम को तोड़ा पीड़ित परिवार घायल होने के बाद हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उन्होंने डॉक्टर पर आरोप लगाया कि दबाव में आकर सही इलाज नहीं हो रहा है। ऐसे में परिवार भीलवाड़ा अपना इलाज करवाने चले गए। रविवार को ही लाड देवी की मकान पर छत (आरसीसी) डालने का काम हुआ था। काम खत्म होते ही परिवार के सदस्य जाने लगे। इसी दौरान रास्ते में 15 से 20 बाइक पर कई युवक मुंह बांधकर मकान की और जाते दिखे तो शक हुआ।
युवकों ने मकान पर पथराव शुरू कर दिया। साथ लाई जेसीबी से मकान की छत का आगे का हिस्सा गिरा दिया। परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तो उनके साथ भी लठ और सरिए से मारपीट की गई। इसमें लाड देवी के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई। इसके अलावा लाड देवी के बड़े भाई देवीलाल माली, भतीजे दीपक माली के सिर में गंभीर चोट लगी थी।