बड़ी सादड़ी में बिजली विभाग का अभियान 45 उपभोक्ताओं से साढ़े 5लाख की वसूली 36 के कनेक्शन कांटे
बड़ी सादड़ी बिजली विभाग कार्यालय में प्रबंधक निदेशक अजमेर के आदेशानुसार राजस्व वसूली हेतु शनिवार रविवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा है

बड़ी सादड़ी में बिजली विभाग का अभियान 45 उपभोक्ताओं से साढ़े 5लाख की वसूली 36 के कनेक्शन कांटे
29जुलाई
राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा
बड़ी सादड़ी बिजली विभाग कार्यालय में प्रबंधक निदेशक अजमेर के आदेशानुसार राजस्व वसूली हेतु शनिवार रविवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा है
बड़ी सादड़ी डिस्कॉम के सहायक अभियंता मिठालाल मीणा द्वारा बताया गया की इस विशेष अभियान के तहत बिजली विभाग कार्यालय बड़ीसादड़ी में रोकड़ की शाखा व कार्यालय में राजस्व वसूली हेतु शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत शनिवार को कार्यालय सहायक अभियंता बड़ी सादड़ी के द्वारा 45 उपभोक्ताओं से 5लाख61 हजार की वसूली की गई साथी 4लाख15 हजार रुपए की बकाया वाले 36 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटा गया सहायक अभियंता मिठालाल जी मीणा द्वारा बताया गया की रविवार को भी कार्यालय में बिजली के बिल जमा होंगे और राजस्व वसूली का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहेगा