एकता मंच खटीक समाज का प्रतिभावन सम्मान समारोह आयोजित

एकता मंच खटीक समाज सेवा समिति,  राम सिंह मीणा 17जुलाई बड़ी सादड़ी चित्तौडगढ की वार्षिक बैठक का आयोजन दिनांक 16 जुलाई 2023 रविवार को श्रीनाथ वाटिका,सेतु मार्ग चितौडगढ़ पर किया गया। वार्षिक बैठक मे मुख्य अतिथि श्री रामचन्द्र  खटीक, उपखण्ड अधिकारी, चित्तौडगढ़ थे, बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्री गणेश लाल सोलंकी ने की एवं विशिष्ट अतिथि श्री बुद्धराज टाक, उप पुलिस अधिक्षक चितौडगढ़ थे। राम सिंह मीणा 17जुलाई बड़ी सादड़ी चित्तौडगढ की वार्षिक बैठक का आयोजन दिनांक 16 जुलाई 2023 रविवार को श्रीनाथ वाटिका,सेतु मार्ग चितौडगढ़ पर किया गया। वार्षिक बैठक मे मुख्य अतिथि श्री रामचन्द्र  खटीक, उपखण्ड अधिकारी, चित्तौडगढ़ थे, बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्री गणेश लाल सोलंकी ने की एवं विशिष्ट अतिथि श्री बुद्धराज टाक, उप पुलिस अधिक्षक चितौडगढ़ थे।

एकता मंच खटीक समाज का प्रतिभावन सम्मान समारोह आयोजित

एकता मंच खटीक समाज का प्रतिभावन सम्मान समारोह आयोजित

एकता मंच खटीक समाज सेवा समिति, 

राम सिंह मीणा

17जुलाई

बड़ी सादड़ी चित्तौडगढ की वार्षिक बैठक का आयोजन दिनांक 16 जुलाई 2023 रविवार को श्रीनाथ वाटिका,सेतु मार्ग चितौडगढ़ पर किया गया। वार्षिक बैठक मे मुख्य अतिथि श्री रामचन्द्र  खटीक, उपखण्ड अधिकारी, चित्तौडगढ़ थे, बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्री गणेश लाल सोलंकी ने की एवं विशिष्ट अतिथि श्री बुद्धराज टाक, उप पुलिस अधिक्षक चितौडगढ़ थे।

मीटिंग के प्रारम्भ में एकता मंच खटीक समाज, चित्तौडगढ़ के प्रवक्ता श्री सुरेश खोईवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया उसके बाद मंच के पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य अतिथि रामचन्द्र जी खटीक एवं विशिष्ट अतिथि बुद्धराज टांक का साफा एवं उपाहना पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। एकता मंच खटीक समाज, चित्तौडगढ़ के अध्यक्ष श्री गणेश सोलंकी ने एकता मंच के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। बैठक में मंच के कोषाध्यक्ष डॉ. रतन लाल सोलंकी ने एकता मंच की इस वार्षिक बैठक में मंच का आय एवं व्यय का लेखा ब्यौरा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया और इस वर्ष मंच द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यों की रूप रेखा प्रस्तुत की। मंच के सदस्य श्री हस्तिमल वीरवाल ने मंच के द्वारा संचालित समाज सेवा की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की तथा मंच के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की सराहना की। इस समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा होनहार छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि श्री रामचन्द्र जी खटीक एवं विशिष्ट अतिथि श्री बुद्धराज टांक ने अपने उद्बोधन में कहा कि एकता मंच ने चित्तौडगढ जिले में अपना प्रभाव है तथा समाज के बाहरी व्यक्ति जो चितौडगढ में निवासरत है उनके लिए सामाजिक एकता का एक अच्छा उदाहरण है तथा आपसी समाज के सामाजिक कार्यों में एक-दूसरे की सहायता करना आदि कार्य सराहनीय है। बैठक में मंच के विभिन्न सदस्य श्री ओम प्रकाश खोईवाल, श्री नरेश बोरीवाल, श्री प्रकाश खीची श्री रमेश चावला, श्री जगदीश बोरीवाल, श्री शिव बोरीवाल, श्री जगदीश चावला, श्री पंकज खटीक, श्री महेन्द्र खींची श्री हुकमिचंद, श्री लक्ष्मीनारायण खोईवाल, श्री मेवा लाल खोईवाल, श्री मांगीलाल सोलंकी श्री चांदमल चंदेल, श्री राजकुमार खोईवाल श्री निरज खोईवाल, श्री शांति लाल बोरीवाल, कालू राम दायमा आदि सदस्य सपरिवार बैठक में भाग लिया। बैठक के अंत सभी सदस्यों ने भोजन ग्रहण किया उसके बाद मंच के संगठन मंत्री ने बैठक में भाग लेने वाले सभी अतिथियों एवं सदस्यों का धन्यवाद अर्पित किया।