3 किलो अफीम व 1 किलो डोडाचूरा जब्त, रिहायसी मकान के बाड़े में छुपा रखी थी अफीम व डोडाचूरा। सीआईडी व साडास थाने द्वारा संकलित सूचना पर कार्यवाही।
चित्तौड़गढ़। सीआईडी व साडास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आकोडिया के रिहायसी मकान के बाडे से 3 किलो 15 ग्राम अवैध अफीम व 1 किलो 85 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त किया है। आरोपी को नामजद किया गया है।

3 किल लॉफ़ और 1 किल डोडाचूरा ज़ब्त,
रिक्शायसी मकान के सामने छुपी राख थी नाव और डोडाचूरा।
सी दस्तावेज़ व साडास स्टेशन द्वारा कैथोलिक सूचना पर चर्चा।
राकेश रोशन जोशी, चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़। सी दस्तावेज़ व साडास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अकोदिया के रिहायसी मकान के बड़े से 3 किलो 15 ग्राम अवैध डोडा व 1 किलो 85 ग्राम अवैध डोडा की चोरी की है। अनाथालय को नियुक्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध शराब के नशे में धुत्त होकर धरपकड़ की जा रही है, विशेष अभियान के तहत सहायक बुगालाल मीना व पिपरिया गंगरार भवानीसिंह के पर्यवेक्षण में गुरुवार को साडास सकाराम उ.नि. मई जाब्ता रतनलाल, कानि. योगेश, दिनेश, धर्मेन्द्र सिंह, माखनलाल, मनीष, रामजीत, प्रदीप, महिला कनी निरज व विनोद के मुखबीर की सुचना पर ग्राम आकोदिया पंहुंच हरिराम धाकड़ पुत्र हीरालाल धाकड़ के रिहायशी मकान के बाडे में छुपे हुए थे अवैध 3 किल 15 ग्राम व अवैध अफाल डोडाचूरा 1 किलो 85 ग्राम बरामद कर जब्त कर लिया गया।
ग्रामीण हरिराम धाकड़ के खिलाफ थाना साडास पर एनडीपीएस एक्ट का एपिसोड दर्ज कर रिसर्च जारी है।
सी डेटाबेस सीबी जयपुर के कानि. गोपाल विजय सिंह के साथ सादास थाना पुलिस ने संयुक्त सूचना पर कार्यवाही की।