अवैध डोडाचूरा से भरी गाड़ी जप्त

वाहन चालक से नाम पता पूछते उक्त व्यक्ति ने अपना नाम करण पिता मुरली जाति रावल भुआया उम्र 25 साल निवासी गंगा जी का खेडा पुलिस थाना चन्देरिया जिला चित्तौडगढ (राजस्थान) का होना बताया तथा वाहन चालक से पीकअप वाहन से भागे व्यक्ति का नाम पता पूछते पीकअप वाहन से भागे व्यक्ति का नाम भीमा भट्ट निवासी ग्राम आमलीभाट थाना जावद जिला नीमच (म.प्र.) का होना बताया गया।

अवैध डोडाचूरा से भरी गाड़ी जप्त

अवैध डोडाचूरा से भरी गाड़ी जप्त 

संवाददाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़

नीमच। अवैध प्रतिबंधित पदार्थ के विरूद्ध नीमच पुलिस का अभियान- अवैध प्रतिबंधित पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 630 लाख रॉकेट का डोडाचूरा मय पिकप वाहन को जप्त कर 01 अवैध पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई की गई गिरफ्तार- पुलिस चौकी डीकेन रतनगढ़ को मिली सफलता मुख्यमंत्री के प्रदेश में नशा विरोधी अभियान के तहत जिला नीमच में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर श्री अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड चलाते जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी श्री एस.एस. ) बताया जाना चाहिए। उक्त पीकप वाहन की साइंटिफिक लेक पीकप में पीछे बड़ी में 35 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 630 अवैध मादक द्रव्य अफ्रीकन का डोडाचूरा छिलका भरा हुआ मिला, जिसे जप्त कर आमीआम ने कंपनी की संपूर्ण कमाई कर आमगानों के विरुद्व खंड में गिरफ्तार कर लिया। रत्नगढ़ पर अपराध धारा 8/15 पीडीपीएस अधिनियम का पंजाबी कर विवरण मे लिया गया उत्पाद उत्पाद से जप्तशुदा अवैध अवैध पदार्थ डोडाचूरा वापस ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है और प्रकरण में मख से सबसे पहले भीमा भट्ट निवासी ग्राम आमलीभाट थाना जावद जिला नीमच (म.प्र.) की तलाश एवं जप्तशुदा वाहन स्वामी के पतरस के प्रयास पर विचार किया जा रहा है।

             इस कार्य में मठाधीश रत्नागढ़ के पर्यवेक्षक शिवकुमार यादव, प्रभारी डीकेन सहायक पर्यवेक्षक उप. परमार, रक्षक सोनेन्द्र राठौड़, रक्षक अजयप्रतापसिंह, रक्षक रक्षक जाट, रक्षक धर्मेन्द्र गेहलोत, रक्षक दिनेश धाकड़, रक्षक रमेशचन्द्र, सैनिक विक्रमसिंह, सैनिक गणपतलाल का योगदान रहा है।

वाहन चालक से नाम पता पूछते उक्त व्यक्ति ने अपना नाम करण पिता मुरली जाति रावल भुआया उम्र 25 साल निवासी गंगा जी का खेडा पुलिस थाना चन्देरिया जिला चित्तौडगढ (राजस्थान) का होना बताया तथा वाहन चालक से पीकअप वाहन से भागे व्यक्ति का नाम पता पूछते पीकअप वाहन से भागे व्यक्ति का नाम भीमा भट्ट निवासी ग्राम आमलीभाट थाना जावद जिला नीमच  (म.प्र.) का होना बताया गया।