चित्तौड़गढ़ में बिपयजाॅय के आंशिक असर से दिनभर रिमझिम बारिश के माहौल से आम जन को मिली गर्मी से राहत।
चित्तौड़गढ़ में बिपयजॉय तुफान तो नहीं आया लेकिन उसका आंशिक असर देखने को मिला गत बीती रातभर चित्तौड़गढ़ में ठंडी हवाएं चलती रही तो वही रविवार दोपहर से शाम तक रिमझिम बारिश ने गर्मी से आमजन को राहत प्रदान की।

चित्तौड़गढ़ में बिपजय का आंशिक प्रभाव से दिनभर रिमझिम बारिश के माहौल से आम जन को गर्मी से राहत मिली।
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तचौरगढ़
चित्तौड़गढ़ में बिपयजॉय तूफान तो नहीं आए लेकिन इसका आंशिक प्रभाव देखने को मिली गत बीती रातभर चित्तौड़गढ़ में ठंडी हवाएं चलती रही तो उसी रविवार दोपहर से शाम तक रिमझिम बारिश ने गर्मी से आमजन को राहत प्रदान की।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन द्वारा बिपरजॉय को लेकर 16 से 18 जून तक आम जन को बिपरजॉय तूफान से सावधान रहने के लिए निर्देश देते हुए चेतावनी पत्र जारी किया था। हालांकि चित्तौड़गढ़ जिले में गनीमत रही कि राजस्थान में तूफान गुजरात से प्रवेश करते हुए टूटने के करीब से सीरोही, जालौर से हुआ जोधपुर और फिर बाड़मेर के रास्ते से गुजरा लेकिन उसका आंशिक प्रभाव चित्तौड़गढ़ में भी मिला। रविवार को ठंडी हवा के साथ ही आज दिन भर रिमझिम बारिश का मौसम रहा जिससे मौसम और भी खुशनुमा दिखाई दिया।
खबर लिखे जाने तक किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई, कुछ छोटे बड़े पेड़ निश्चित रूप से मर रहे हैं।