जन जन के लाडले सबके हितेषी नहीं रहे-बाऊजी भंवरलाल जोशी
क्षैत्र के जाने पहचाने सामाजिक कार्यों में अग्रणी , बाऊजी के नाम से मशहूर जोगणियां माता शक्तिपीठ के आजीवन अध्यक्ष , पूर्व विधायक भंवरलाल जोशी - लाडपुरा के निधन के समाचार से पुरे क्षैत्र में शोक की लहर है* । वर्षों से सामाजिक क्षैत्र से लेकर राजनीति के कद्दावर नेता के रूप में अमिट छाप छोडने वाले जोशी ने क्षैत्र के विकास में बडा योगदान दिया है
जन जन के लाडले सबके हितेषी
नहीं रहे-बाऊजी भंवरलाल जोशी
संवादाता मुकेश कुमार जोशी चित्तौड़गढ़
क्षैत्र के जाने पहचाने सामाजिक कार्यों में अग्रणी , बाऊजी के नाम से मशहूर जोगणियां माता शक्तिपीठ के आजीवन अध्यक्ष , पूर्व विधायक भंवरलाल जोशी - लाडपुरा के निधन के समाचार से पुरे क्षैत्र में शोक की लहर है* । वर्षों से सामाजिक क्षैत्र से लेकर राजनीति के कद्दावर नेता के रूप में अमिट छाप छोडने वाले जोशी ने क्षैत्र के विकास में बडा योगदान दिया है
। *जोगणिया माता के विकास से लेकर वहां पर पशुबली बंद करवाने , गोवटा माता , त्रिवेणी संगम , गुप्तेश्वर महादेव जैसे धार्मिक क्षैत्र के अलावा राजकीय शिवचरण माथुर महाविद्यालय तथा मांडलगढ़ के चिकित्सालय के भवन निर्माण में जन सहयोग करने में अहम भूमिका निभाई थी* । ऐसे जन जन के लाडले एंव सबके हितेषी रहे *भंवरलाल जोशी का व्यक्तित्व इतना बडा था कि आमजन उनको ज्यादातर बाऊजी या प्रधान सा. के नाम से पहचानते थे* । कटू सत्य है कि लोग खाना खाकर खुश होते है , *लेकिन भंवरलाल जोशी दुसरो को खाना खिलाकर खुश होते थे* । इनके यहां पर हर आने जाने वालो को जो सम्मान मिलता वह अतुल्य है । *क्षैत्र में जोशी ही एकमात्र ऐसे राजनेता व समाजसेवी थे जो दीपावली की मिठाई छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को भेजते थे । पिछले 40 वर्षों से वो ऐसा करते रहे है । सबको साथ लेकर चलने वाले जोशी की गाडी खाली नहीं रहकर हमेशा कार्यकर्ताओं से भरी रहती थी* । जोशी जी का चले जाना , क्षैत्र के लिए बडी क्षति है । ऐसे जन जन के लाडले व्यक्ति को श्रंद्धांजलि